आज की तारीख में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं. ये फोन हाई-रिजौल्यूशन वाले बड़े डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और ज्यादा मैमोरी के साथ आते हैं. इनका मकसद मल्टी-टास्किंग और मुश्किल काम को भी आसानी से पूरा करने का होता है. लेकिन कई तरह की नई नई तकनीक आने के बाद भी इनमें बैटरी की समस्या बनी रहती है. आप चाहें स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर लैपटौप इस्तेमाल करते हों. ये टिप्स आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करेंगे.

तापमान का रखें ध्यान

ज्यादा तापमान और बढ़ती उम्र धीरे-धीरे बैटरी की परफौर्मेंस को कम कर देते हैं. कम तापमान (30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान को ज्यादा माना जाता है) में डिवाइस का इस्तेमाल करने से उसकी लाइफ साइकल बेहतर होगी. टेस्टिंग में पाया गया है कि तीन महीने के लिए बैटरी को 60 डिग्री तापमान में इस्तेमाल करने पर परफौर्मेंस 60 फीसदी तक पहुंच जाती है और 40 डिग्री तापमान में 65 फीसदी पर.

स्मार्टफोन के ज्यादा गर्म होने की समस्या से परेशान होना वाजिब है, क्योंकि बीतते समय के साथ बैटरी लाइफ बहुत ज्यादा कमजोर हो जाती है. लैपटौप में इस बात का ध्यान रखें कि आप कूलिंग पैड का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि सीपीयू वेंट से गर्म हवा आसानी से निकल जाए.

मुफ्त ऐप से बचें

विज्ञापन के साथ आने वाले ऐप्स आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ औसतन 2.5 से 2.1 घंटे तक कम कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि सभी फ्री ऐप्स आपकी बैटरी पर असर डाल रहे हैं, लेकिन अगर आपको उस पर कोई विज्ञापन नजर आए तो समझ लीजिए कि यह बैंडविथ और प्रोसेसर पर असर डालेगा ही.

लोकेशन ट्रैकिंग बंद कर दें

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक ऐप आईफोन की बैटरी को जल्दी खत्म कर देता है क्योंकि यह बार-बार जीपीएस मौड्यूल का इस्तेमाल करके यूजर की लोकेशन जानता रहता है. ऐसे में जिन ऐप को आपके लोकेशन की जरूरत नहीं है, उनके लोकेशन ट्रैकिंग को औफ कर दें.

ज्यादातर एंड्रौयड डिवाइस पर आप सेटिंग्स के बाद लोकेशन में जाकर लोकेशन ट्रैकिंग को पूरी तरह से औफ कर सकते हैं.

पूरी तरह से चार्ज करने से बेहतर है थोड़ा-थोड़ा चार्ज

बैटरी को 100 फीसदी से सीधे ले जाकर शून्य पर खत्म करने से बेहतर है कि आप इसे 50 फीसदी तक ही डिस्चार्ज होने दें. 30 से 80 फीसदी के बीच का क्रम बनाए रखें. ऐसा करने से आपके बैटरी की डिस्चार्ज साइकिल तीन गुना बढ़ जाएगी.

डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम करें

अपने फोन की ब्राइटनेस को हमेशा कम करके रखें, क्योंकि यह भी आपके फोन की बैटरी पर काफी असर डालता है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम करके आप 30 फिसदी तक अपने फोन की बैटरी बचा सकते हैं.

डिवाइस के इनएक्टिव रहने पर आपका डिस्प्ले कितनी देर तक औन रहे, यह कम करके भी आप थोड़ी बैटरी बचा सकते हैं. एंड्रौयड पर आप सेटिंग्स के बाद डिस्प्ले में जाकर यह तय कर सकते हैं. आईओएस में सेंटिग्स के बाद जनरल के बाद औटो-लौक में जाकर आप सेटिंग को अपनी सुविधा के हिसाब से बदल सकते हैं.

लो पावर मोड को औन करें

सभी एंड्रौयड फोन में बैटरी सेवर मोड मौजूद नहीं है. अगर आप एंड्रौयड 5.0 या उसके बाद के वर्जन को इस्तेमाल कर रहें तो आपके डिवाइस पर इस मोड के मौजूद रहने की संभावना ज्यादा है. जैसे ही आपके फोन की बैटरी 15 फीसदी पर पहुंचती है, यह अपने आप एक्टिव हो जाता है. यह बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश, लोकेशन ट्रैकिंग और सिंक एक्टिविटी को बंद कर देता है, ताकि बैटरी लाइफ बचाई जा सके. इस फ़ीचर के कारण स्टैंडबाय टाइम दोगुना हो जाता है.

फ्लाइट मोड का इस्तेमाल करें

अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां कोई नेटवर्क नहीं है तो बेहतर होगा कि फोन में एयरप्लेन मोड (फ्लाइट मोड) एक्टिव कर लें. आपका फोन ऐसी जगहों पर बार-बार नेटवर्क तलाश करेगा जिसका असर बैटरी लाइफ पर पड़ता है.

इन सुझावों का पालन करने पर आप पाएंगे कि आपका फोन पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ दे रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...