अगर आप किसी नंबर की कौल डिटेल्स चाहते हैं यानी कि किस फोन नंबर से कब और किसे कौल किया गया है इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें कि किसी नंबर की कौल डिटेल्स का पता बहुत आसानी से लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. आप जिस मोबाइल की कौल डिटेल्स निकालना चाहते हैं उसमें आपको एक ऐप इंस्टाल करने की जरूरत है. उस ऐप का नाम है Mubble App.
क्या है Mubble App
mubble app नाम का यह फ्री एंड्रायड ऐप है. इसका साइज 4.49MB है. इस ऐप को Recharge Plans & Prepaid Bill भी कहा जाता है. यह 4.2 या इसके ऊपर के एंड्रायड औपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ऐप बनाने वालों का दावा है कि इस ऐप से एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया, जियो, बीएसएनएल, एयरसेल, रिलायंस के अलावा अन्य टेलिकौम औपरेटर्स के नंबर्स की डिटेल निकाली जा सकती हैं. इस ऐप से यूजर्स अपना बैलेंस और डाटा चेक कर सकते हैं. डेटा बैलेंस कम होने पर यह रिमाइंडर भी देता है. यहां से आप किसी भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करा सकते हैं.
ऐसे करता है काम
फोन में इस ऐप को इंस्टाल करने के बाद जिस नंबर की कौल डिटेल आप निकालना चाहते हैं, वो नंबर डालना पड़ता है. यह प्राइवेसी के लिए यूजर से कुछ परमिशन लेने के बाद काम करना शुरू कर देता है. यह कौल डिटेल्स उसी ईमेल आईडी पर भेजेगा जो लौगिन के दौरान दी गई होगी. इसमें डेट, टाइम, नंबर और कौल का टाइम जैसी सभी जानकारी होती है. इस ऐप से यूजर 7 दिन से लेकर 30 दिन तक की कौल डिटेल निकाल सकता है.