आमतौर पर हम सभी वेब ब्राउजर्स में पासवर्ड सेव करके रखते हैं. केवल पासवर्ड ही नहीं यूजरनेम, ऐड्रेस और दूसरी जानकारियां जिनकी जरूरत किसी वेबसाइट को लौग इन करने में होती है हम इसे भी ब्राउजर में सेव कर देते हैं, ताकि हमें बार बार पासवर्ड डालने की झंझट से निजात मिल सके और लौग इन करने में आसानी हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना हम सब लिए कितना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.

सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने ब्राउजर्स के इनबिल्ट पासवर्ड मैनेजर में एक बग यानी खामी ढूंढी है जो 11 साल पुरानी है. इसके जरिए ही कोई आपके ब्राउजर में से सेव किए गए पासवर्ड्स और दूसरी जानकारियां चुरा सकता है. इस मामले की गंभीरता ये है कि हैकर्स किसी खतरनाक इरादे को अंजाम देने के लिए बिना आपके इंटरऐक्शन के पासवर्ड्स चुरा सकते हैं.

किस वेब ब्राउजर से चुराए जा सकते हैं पासवर्ड्स ?

गूगल क्रोम डेस्कटौप पर इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे पौपुलर वेब ब्राउजर है और इसमें से भी सेव किये गए पासवर्ड्स और सभी जरूरी जानकारियों को चोरी किया जा सकता है. क्रोम के अलावा मोजिला फायरफौक्स और ओपेरा ब्राउजर भी इस खामी की वजह से प्रभावित किए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि माइक्रोसौफ्ट का ऐज ब्राउजर भी पासवर्ड मैनेजर में मिले इस बग से सुरक्षित नहीं है.

गौरतलब है कि इन सभी वेब ब्राउजर्स में एक इनबिल्ट पासवर्ड मैनेजर होता है जहां वेबसाइट का यूआरएल, यूजरनेम और पासवर्ड सेव होते हैं. हालांकि इसके लिए आपसे ब्राउजर इजाजत मांगता है. बाद में इसे ऐक्सेस करने के लिए आपको जीमेल का पासवर्ड या उस ब्राउजर में किए गए लौग इन का पासवर्ड देना होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...