हाल ही में इसमें वीडियो चैट का ऑप्‍शन भी आ गया है जिसकी वजह से ये ज्‍यादा कम्‍फर्टटेबल ऐप हो गई है और लोगों को इसके माध्‍यम से एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिल जाता है. इसके यूजर्स की संख्‍या भी दिनों-दिन इसी वजह से बढ़ती जा रही है.

आप इस ऐप में किसी को मैसेज, फोटो या वीडियो भेज सकते हैं. लेकिन क्‍या आपको इसमें किसी को ब्‍लैंक मैसेज भेजना आता है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस ऐप पर किसी को ब्‍लैंक मैसेज कैसे भेज सकते हैं:

स्‍टेप- 1: डाउनलोड करें ''नो वर्ड'' ऐप

सबसे पहले आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाना होगा और वहां से नो वर्ड नाम का ऐप इंस्‍टॉल करना होगा.

स्‍टेप - 2: एपीके को इंस्‍टॉल करें और अननोन सोर्स को इनेबल करें अब आपको एपीके को इंस्‍टॉल करना होगा और फोल्‍डर को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद, आपको अपने फोन में अननोन सोर्स को इनेबल करना होगा. आप ऐसा निम्‍न प्रकार कर सकते हैं:सेटिंग - सिक्‍योरिटी - अननोन सोर्स

स्‍टेप - 3: नो वर्ड ऐप को ओपन करें अब आपको नो वर्ड ऐप को ओपन करना होगा. इस ऐप को खोलने के बाद, आप ऐप के होम पेज पर सेंड बटन को देख सकते हैं.

स्‍टेप - 4: एप्‍लीकेशन का चयन करें आपको जिस भी ऐप पर ब्‍लैंक मैसेज भेजना हो, उसे सेलेक्‍ट कर लें. यहां आपको व्‍हाट्सऐप को सेलेक्‍ट करना होगा. इसके बाद, जिसे मैसेज भेजना हो, उसका चैट बॉक्‍स ओपन करें.

स्‍टेप -5: ब्‍लैंक मैसेज गया आपके द्वारा कॉन्‍टेक्‍ट सेलेक्‍ट करते ही ब्‍लैंक मैसेज उसे चला जाएगा. इस प्रकार, आप किसी को भी ब्‍लैंक मैसेज भेज सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...