ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स हमारे लिए खासा मददगार साबित होते हैं. लेकिन परेशानी तब होती है जब धीरे-धीरे इनका इंटरनल मेमरी भरती चली जाती है. आप कुछ आसान से तरीकों से इंटरनल स्टोरेज खाली कर अपने फोन की परफॉर्मेंस सुधार सकते हैं. जानें कैसे.

फालतू ऐप्स को करें अनइंस्टॉल

ऐंड्रॉयड प्लेस्टोर से आप कई सारे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. मगर बहुत से ऐप्स ऐसे होते हैं, जिन्हें हम इंस्टॉल तो कर लेते हैं मगर बाद में इस्तेमाल नहीं कर पाते. ऐसे ही काम न आने वाले ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें. इसके लिए सेटिंग्स मे ऐप्स के अंदर जाकर उसे हटाएं.

तस्वीरों का साइज कम करें

जरूरी नहीं कि तस्वीरों वगैरह को आप फोन में ही रखें. उन्हें गूगल फोटोज या अन्य क्लाउड स्टोरेज ऐप्स के जरिए ऑनलाइन बैकअप कर लें. इसके बाद उन्हें फोन से डिलीट कर दें. इससे आप बहुत ज्यादा स्पेस फ्री कर पाएंगे.

इसके अलावा आप फोटो एण्ड पिक्चर रिसाइजर (Photo and picture resizer) ऐप डाउनलोड करके तस्वीरों को रीसाइज कर सकते हैं. इससे ये आपकी स्टोरेज में कम जगह घेरेंगी. फुल रेजॉलूशन वाली तस्वीरों का बैकअप लेना न भूलें.

कैशे क्लियर करें

कैशे में बहुत सारी चीजें सेव होते रहने की वजह से कुछ ही दिनों में स्टोरेज भर जाती है. ऐप्स और वेबसाइट लोडिंग टाइम कम करने के लिए बहुत सा डेटा कैशे कर लेती हैं. अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है तो यह डेटा आपके लिए किसी काम का नहीं होता. इसलिए कैशे मेमरी को डिलीट करें और स्पेस फ्री कर लें. ऐसा करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें- Settings –> Storage & USB–> Internal Storage–>Cached Data

डाउनलोड्स को डिलीट करें

सेटिंग्स के अंदर डाउनलोड्स में जाएं. अगर आपने कोई बड़ी फाइल डाउनलोड की है तो उसे डिलीट कर दें. वक्त-वक्त पर डाउनलोड्स को क्लियर करते रहें, क्योंकि कई बार इनमें ऐसी फाइल्स पड़ी रहती हैं, जो काम की नहीं होतीं.

विडियो हटा दें

विडियो भी बहुत ज्यादा जगह घेरते हैं. आप इन्हें भी क्लाउड पर बैकअप कर लें या फिर प्राइवेटली यूट्यूब पर अपलोड कर दें. इसके बाद इन्हें फोन से डिलीट कर दें.

ब्लोटवेयर हटाएं

कई बार स्मार्टफोन्स के साथ प्रीलोडेड ऐप्स आते हैं. इनमें से कुछ काम के नहीं होते और वे बेवजह जगह घेरते हैं. इन ऐप्स को सामान्य तरीके से डिलीट नहीं किया जा सकता, मगर फोन को रूट करने के बाद यह काम किया जा सकता है. आप रूट करने के बाद Root Unistaller ऐप से इन्हें हटा सकते हैं.अगर फोन रूट नहीं किया है तो सेटिंग्स में ऐप्स के अंदर जाकर इन्हें हटाने की कोशिश करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...