अगर आप एप्पल यूजर हैं तो ये खबर खासतौर से आपके लिए है. आईफोन यूजर्स अगर ये सोचते हैं कि वो iMessage के जरिए अपने दोस्तों से बात करते हैं और किसी को उनकी चैट के बारे में पता नहीं चलता, तो आप गलत सोचते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के ऑर्डर पर एप्पल कंपनी आपके iMessages के साथ-साथ आपकी जानकारी जैसे कॉन्टैक्स और लोकेशन तक कानूनी प्रयोग के लिए शेयर कर सकती है. इसके अलावा आप जिसे भी मैसेज करते हैं उसकी तारीख और समय के साथ-साथ आपका आईपी एड्रेस भी ट्रेस किया जाता है. हालांकि, कंपनी ये सभी जानकारी सिर्फ वैध कोर्ट ऑर्डर पर ही शेयर कर सकती है.
वैसे तो आईफोन के iMessages end-to-end encryption के जरिए सुरक्षित हैं लेकिन जब भी यूजर्स iCloud के जरिए अपने डाटा का बैकअप लेते हैं तो उनका सारा डाटा जैसे मैसेज, फोटोग्राफ आदि एप्पल द्वारा कंट्रोल किया जाता है न की आपके द्वारा. ऐसे में अगर एप्पल चाहे तो आपके iMessages को जरुरत के मुताबिक पढ़ सकती है.
वहीं, यूजर्स iTunes के जरिए भी बैकअप ले सकते हैं लेकिन एक नॉर्मल यूजर के लिए ये मुमकिन नहीं हो पाता है. आईफोन यूजर्स के लिए इससे भी बुरी खबर ये है कि हाल ही में हुए एक मामले में यह सामने आया है कि iOS 10 iTunes के पासवर्ड प्रोटेक्टेड बैकअप पर भी दुष्प्रभाव पड़ा है. इसके परिणाम स्वरुप end-to-end encryption की सुरक्षा भी कमजोर पड़ गई है जिससे हैकर्स आसानी से iOS हैक कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने जल्द ही बग को फ्किस करने की बात कही है.