पिछले कई सालों से स्मार्ट टीवी का चलन काफी बढ़ गया है. अब लोग बौक्स वाले टीवी की जगह एलसीडी या एलईडी वाल टीवी लगाना पसंद करते हैं. स्मार्ट टीवी आपको छोटे स्क्रीन साइज से लेकर बड़े स्क्रीन साइज में मिल जाती है.
जब हम टीवी खरीदने जाते हैं तो हमारे दिमाग में बस एक ही बात चलती है कि कमरे में किस स्क्रीन साइज का टीवी लगाना बेहतर होगा. कई बार तो ऐसा होता है, हम जरूरत से ज्यादा छोटे स्क्रीन साइज का टीवी खरिद लेते हैं और कई बार बड़े साइज की टीवी लाते हैं. जो देखने में अटपटा सा लगता है.
आइए आपको अलग-अलग स्क्रीन साइज की टीवी के बारे में बताते हैं ताकि स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले आप अपने टीवी की स्क्रीन साइज का ध्यान रख सकें.
- बड़ी स्क्रीन साइज वाली टीवी
इस साइज की टीवी पर आपको बेहतर स्पोर्ट्स का आनंद मिल सकेगा. इसके साथ ही, इस स्क्रीन साइज की टीवी का रिजोल्यूशन ज्यादा होता है. इस साइज के टीवी आपके रूम के वाल को पूरा कवर कर सकते हैं. इसकी कीमत 60 हजार से लेकर 3 लाख तक हो सकती है.
- छोटे साइज वाले टीवी
इस स्क्रीन साइज वाले टीवी का प्रयोग कंप्यूटर मौनिटर के लिए किया जाता है. इस साइज के टीवी की कीमत तो कम होती ही है साथ ही इसे आप छोटे रूम में भी लगा सकते हैं. इस साइज के टीवी आपके वाल का स्पेस भी कम लेता है और देखने में भी अच्छा लगता है. आजकल लौन्च होने वाले इस साइज वाले स्मार्ट टेलिविजन में 4K क्वालिटी की वीडियो देख सकते हैं. इस साइज वाले टीवी की कीमत 20-40 हजार रुपये तक हो सकती है.
- मीडियम साइज वाले टीवी
इस साइज के टीवी को सबसे बेहतर माना जाता है, क्योंकि इन स्मार्ट टीवी का साइज न तो ज्यादा बड़ा होता है न ही ज्यादा छोटा. साथ ही इस साइज के टीवी में आप मूवीज से लेकर स्पोर्ट्स का बेहतर लुफ्त ले सकते हैं. अगर आपके रूम में अच्छा स्पेस है तो इस साइज वाले टीवी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसकी कीमत 40-60 हजार तक हो सकती है.