क्या कभी आपको लगता है कि यह पता चल जाए कि अनजान नंबर से कौन कॉल कर रहा है? इसके लिए एक ऐप है ट्रू कॉलर (True Caller), जिसे आपमें से बहुत से लोग यूज़ भी करते होंगे. मगर इस ऐप से कॉल करने वाले का नाम पता लगाने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

1.कॉल ब्लॉक करें

यह ऐप कुछ खास नंबर्स से आने वाले कॉल ब्लॉक कर सकता है. अगर आपको लगता है कि कोई आपको किसी खास नंबर से परेशान कर रहा है तो उसके नंबर के पहले कुछ नंबर ऐड करके ब्लॉक कर दीजिए. इसके बाद उस नंबर से आने वाले कॉल आपको परेशान नहीं करेंगे.

2. बिना इंटरनेट जानें, कौन कर रहा है कॉल

यह जरूरी नहीं है कि ऐप को हर बार काम करने के लिए इंटरनेट जरूरी है. एक बार नंबर पहचान लेने पर यह बिना इंटरनेट पर भी अगली बार कॉलर के बारे में जानकारी दे देगा.

3. खुद को स्पैमर्स से बचाएं

ट्रू कॉलर आपको स्पैमर्स से भी बचाता है. यह आपको बताता है कि जिस नंबर से कॉल आ रही है, उसे किसी ने स्पैम मार्क किया है या नहीं. इस तरह से आप तय कर सकते हैं कि कॉल उठानी है या नहीं.

4. ट्रू कॉलर का डायलर- ट्रू डायलर

ट्रू कॉलर से आप कॉल ब्लॉक करने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं. इसका एक डायलर ऐप भी है, जिसे आप अपना डिफॉल्ट डायलर बना सकते हैं. True dialer नाम का यह ऐप ट्रू कॉलर के साथ सिंक हो जाता है. इससे आपको अलग से नंबर वगैरह सर्च करने या किसी को ब्लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...