हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब का इस्तेमाल करते समय हमारा फोन ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करता है. लेकिन आज हम आपको उन सभी स्टेप्स के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप इंटरनेट डेटा के इस्तेमाल की खपत को कम कर सकते हैं. खास बात तो ये है कि इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना है, सिर्फ आपको अपने फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे, और हां, इन बदलाव से आपके फोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसमें उपलब्ध सभी सुविधाओं और सर्विसेज का इस्तेमाल वैसे ही कर पाएंगे जैसे कर रहे हैं.

तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने फोन का डेटा बचा सकते हैं.

यूट्यूब पर ज्यादातर लोग Autoplay फीचर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा होता है कि एक वीडियो के खत्म होने के बाद अगला वीडियो अपने आप प्ले हो जाता है. हाल ही में यूट्यूब अपने एंड्रायड यूजर्स के होम पेज पर औटो प्ले वाले फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. यूट्यूब का यह फीचर वेब वर्जन और एप्पल पर पहले से ही उपलब्ध है.

अब सबसे जरूरी बात, अगर आप चाहें तो इस औटो प्ले फीचर को बंद भी कर सकते हैं. अगर आप इस फीचर को बंद करना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यह कैसे मुमकिन है. अगर आप औटो प्ले विकल्प को बंद करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने यूट्यूब के लेटेस्ट वर्जन (13.25.56) आना होगा.

ऐसे करें बंद

सबसे पहले अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप को ओपन करें.

इसके बाद सबसे ऊपर कौर्नर पर आ रहे आइकन पर क्लिक करें.

इसके बाद काफी विकल्प आपके सामने खुलकर आ जाएंगे. इसके बाद सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद AutoPlay के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद ‘Autoplay next video’ के विकल्प पर क्लिक करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...