अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि उनसे सेविंग्स नहीं हो पाती. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे आमदनी का सही से हिसाब नहीं रख पाते. वैसे हिसाब रखना आसान काम भी नहीं है, तो जाहिर है मुश्किलें तो होंगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ये मुश्किल आपका स्मार्टफोन हल कर सकता है. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में कुछ पर्सनल फाइनेंस एप डाउन लोड करने होंगे. ये एप मनी मैनेजमेंट से जुड़े एप होंगे जो खर्च कंट्रोल करने में आपकी मदद तो करेंगे ही साथ ही आपको इन्वेस्टमेंट की अच्छी सलाह भी देंगे.
अगर आप इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो ये एप आपकी मदद करते हैं और अपने बजट के सीमा के भीतर रहने के लिए ये एप सचेत करते रहते हैं. ऐप आपको बताते हैं कि आपके बिल की तारीख क्या है, आप पर कितना कर्ज है और आप कितना कर्ज चुका सकते हैं. एप आपको पेमेंट्स का रिमाइंडर भी भेजता है, ताकि आपको लेट फीस न चुकानी पड़ जाए. इन सबके अलावा आपको फ्री क्रेडिट स्कोर भी मिलता है.
मिंट एप
अब आपको अलग-अलग साइटों पर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इंट्यूट इंक की फ्री में मिलने वाली मिंट एप आपकी बजट बनाने, अपने खर्च पर नजर रखने और पैसे का स्मार्ट तरीके से उपयोग करना सिखाता है. इस ऐप से आप अपने सभी बैंक और क्रेडिट कार्ड अकाउंट्स के साथ मंथली बिल्स भी जोड़ सकते हैं. इस तरह आपकी सभी फाइनेंशियल एक्टिविटीज एक प्लेटफार्म पर आ जाती हैं.
मनी मैनेजर एप
इसके जरिए आप देख सकते हैं कि आपका पैसा कहां जा रहा है. बाकी ऐप में आप सिर्फ नंबर ही पढ़ पाते हैं, हालांकि प्रो वर्जन के लिए आपको 3.99 डालर चुकाने होंगे.