व्हाट्सऐप और फेसबुक का इस्तेमाल आजकल लगभग सभी करते हैं, जब आप लोगों ले जुड़ने या अपने विचार लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने स्मार्टफोन पर इनका इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपका काफी डाटा खर्च होता है. अगर आपका फोन ज्यादा डाटा खा रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपके फोन पर इन ऐप्स का प्रयोग करने पर ज्यादा डाटा न लगे. इस उपाय को अपनाने पर आपका कोई चार्ज भी नहीं लगेगा.  इसके लिए आपको बस अपने फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने हैं. तो आइये इनके सेटिंग्स के बारे में जानते हैं कि कैसे फोन कम डेटा खर्च करेगा.

व्हाट्सऐप की सेटिंग्स

व्हाट्सऐप की सेटिंग्स को खोलिये इसके बाद डेटा यूज के विकल्प पर आइये. जब आप डेटा यूज पर टेप करेंगे तो इसमें कई विकल्प दिखाई देंगे. इनमें से सबसे पहले विकल्प पर क्लिक करना है. यह यह आटो मीडिया डाउनलोड का है. इसमें देख लें कि कहीं मीडिया डाउनलोड अपने आप तो नहीं हो रहे हैं. अगर ऐसा है तो इसे बंद कर दें. क्योंकि इसके खुले होने पर जैसे ही आपके व्हाट्सऐप नंबर पर कोई वीडियो या फोटो आादि आता है तो वह अपने आप ही डाउनलोड हो जाता है. जिसे खुद ब खुद डाटा खर्च होने लगता है.

अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर डेटा यूज पर आएंगे. डेटा यूज पर जब टेप करेंगे तो इसमें कई विकल्प दिखाई देंगे. इसमें सबसे नीचे आ रहे लो डेटा यूज पर क्लिक करें. अब आपका फोन व्हाट्सऐप काल के दौरान कम डेटा यूज करेगा. इसके अलावा अपने चैट बैकअप को भी बंद कर दें. इससे भी फोन में काफी डेटा खर्च होता है.

फेसबुक की सेटिंग्स

यदि आप अपने फोन पर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और वीडियो सामने आते ही आपने आप प्ले हो जाता है तो इसे अपने फेसबुक ऐप की सेटिंग्स में जाकर बंद कर दें. इससे आपके फोन पर डेटा की बचत होगी.

ऐसा करने के लिए आप पहले अपने फेसबुक ऐप में जाएंगे. यहां आपको सबसे ऊपर की तरफ तीन लाइन दिखाई दे रही होगी. इस पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग्स में थोड़ा नीचे जाएं. यहां वीडियो आटो प्ले का विकल्प दिखाई देगा. इसे वाई फाई ओनली (Wi-Fi Only) या आफ (Off) कर दें. इससे आपके फोन में फेसबुक के वीडियो अपने आप प्ले नहीं होंगे और आपके डेटा भी ज्यादी खर्च पोने से बच जाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...