स्मार्टफोन कंपनी पैनासोनिक ने एलुगा जेड1 और एलुगा जेड1 प्रो को भारत में लौन्च कर दिया है. बता दें, ये दोनों फोन माइक्रोसौफ्ट स्विफ्ट-कीबोर्ड के साथ आते हैं. कंपनी ने इस फोन की सबसे खास बात बताई है कि फोन में दिए गए कीबोर्ड की मदद से यूजर्स एक समय में पांच भारतीय भाषाओं का प्रयोग कर  सकेंगे. इन दोनों फोन्स में केवल रैम और इंटरनल स्टोरेज का ही अंतर है.

दोनों ही फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं, इसके साथ ही ये एंड्रौइड 8.1 औरियो पर काम करता है. जहां एलुगा जेड1 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है. वहीं एलुगा जेड1 प्रो में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. इनमें 6.19 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1500 है. दोनो फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज  को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन्स को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैट्री दी गई है.

इन फोन्स में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे मौजूद हैं. इनका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसकी कैमरा ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, ब्यूटी मोड, बैक लाइट, लाइव फोटो, ग्रुप सेल्फी और डिजिटल अवतार को सपोर्ट करती हैं.

भारत में फोन की कीमत:

एलुगा Z1 की कीमत 14,490 रुपये है, वहीं, एलुगा Z1 Pro की कीमत 17,490 रुपये है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की सेल 31 अक्टूबर से शुरू होगी. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स औफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Honor 8X से होगी. Honor 8X के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...