कंप्यूटर में एडोब रीडर का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एडोब की पीडीएफ फाइल को टेक्सट में कैसे कनवर्ट किया जाता है. इसके लिए औनलाइन कई तरीकें और सौफ्टवेयर मौजूद हैं. कई सौफ्टवेयर्स में एड भी होते हैं जो यूजर्स को अलग अलग औफर्स देकर उनकी निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं. वहीं, ये सौफ्टवेयर फाइल को कनवर्ट करने के लिए पैसे भी मांगते हैं.

इस खबर में हम आपको एक सुरक्षित सौफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आसानी फ्री में फाइल कनवर्ट कर सकता है. इस सौफ्टवेयर का नाम Tabula है. यह एक फ्री सौफ्टवेयर है. इसे आसानी से डाउनलोड और इंस्टौल भी किया जा सकता है. इसे विंडोज और मैक पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैसे काम करता है Tabula

इसे डाउनलोड करने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाएं. अब विंडोज या मैक जो वर्जन भी डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करें. अब इसे सेव करने का विकल्प आएगा. यहां से इसे सेव करें.

अब जहां इसे सेव किया है वहां जाकर फाइल पर राइट क्लिक करें. इसके बाद Extract पर टैप करें. इससे आपकी फाइल सेव हो जाएगी.

इसके बाद फोल्डर को खोलें और यहां जो एप दी गई होगी उसे पीसी में इंस्टौल करें. यह सौफ्टवेयर आपके ब्राउजर के नए टैब में ओपन हो जाएगा.

यहां आप एक से ज्यादा पीडीएफ फाइल को अपलोड कर सकते हैं. यहां आपको browse का विकल्प दिया गया होगा. इस पर टैप करें.

अब जो भी फाइल आपको कनवर्ट करनी है उसे सेलेक्ट करें. इसके बाद Import पर टैप कर दें. यहां आपको waiting for the process का विकल्प मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...