सोशल मीडिया प्लैटफौर्म्स पर हर जगह ईमोजी की बौछार है. अब ये हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. बच्चों से लेकर युवा तक इनके जरिए दूसरों तक अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. पर वे कई बार ऐसे ईमोजी भी बाकी लोगों को भेज देते हैं जिनका मतलब उन्हें भी नहीं मालूम होता, जबकि असल में वे ईमोजी बेहद शर्मिंदा करने वाले होते हैं. आइए जानते हैं ईमोजी असल में है क्या? और कुछ ऐसे ईमोजी के बारे में, ताकि आपको आगे से किसी के सामने शर्मिंदा न होना पड़े.

क्या है ईमोजी?

ईमोजी का असल अर्थ पिक्टोग्राफ होता है, जो कि पिक्चर और कैरेक्टर से मिलकर बना है. ये आइडियोग्राम और स्माइली होते हैं, जिन्हें इलेक्ट्रानिक मैसेज और वेब पेजों पर इस्तेमाल किया जाता है. ये ढेर सारे जौनर में उपलब्ध होते हैं, जिसमें फेशियल एक्सप्रेशंस, कौमन अपजेक्ट्स, जगहें, मौसम, जानवर, खाने-पीने का सामान की आकृति होती है. जापान में साल 1999 में इनका सबसे पहले इस्तेमाल हुआ था, जबकि 2010 के बाद यह काफी प्रचलन में आए. आज ये पश्चिमी देशों में पौपुलर संस्कृति का हिस्सा बन चुके हैं. स्टैंडर्ड यूनिकोड प्लैटफौर्म में फिलहाल 722 विभिन्न ईमोजी कैरेक्टर्स हैं. साल 2013 में आक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में ‘ईमोजी’ शब्द जोड़ा गया था.

हाथ लहराती लड़कीः बैगनी रंग के लिबास में हाथ लहराती लड़की का यह ईमोजी न तो अच्छे हेयरकट को दर्शाता है. न ही किसी को हाय-हेलो करता है. देखने में यह मल्टी फंक्शनल मालूम पड़ता है. मगर असल में यह इन्फौर्मेशन डेस्क गर्ल का ईमोजी होता है.

नाचते हुई दो लड़कियां: पीले रंग की जुड़वां लड़कियों का ईमोजी भी कई बार लोग उत्साह जाहिर करने या अपनी दोस्ती का प्यार जगजाहिर करने के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं. पर इसका असल मतलब कुछ और ही होता है. दोनों ही लड़कियों के सिर पर बनी (खरगोश) वाले कान भी होते हैं. जापानी कौन्सेप्ट के अनुसार, बनी गर्ल सेक्स अपील को दर्शाती हैं.

चमकदार सिताराः सोशल मीडिया पर कुछ अलग, अनोखा और करिश्माई होने पर लोग इस चमकदार सितारे वाले ईमोजी को प्रयोग में लाते हैं. कई लोग इसे शूटिंग स्टार भी समझ बैठते हैं, जिसका असली अर्थ चक्कर आना होता है. ऐसे में आप आगे से संभल कर इस ईमोजी को भेजें, क्योंकि हो सकता है सामने वाले को इस ईमोजी का मतलब पता हो.

पूप (मल) ईमोजीः बातचीत के दौरान मस्ती में लोग इस ईमोजी को भी इस्तेमाल कर लेते हैं. यह पूप ईमोजी होता है. यानी इसके जरिए मल दर्शाया जाता है. हालांकि, जापानी संस्कृति में यह गुडलक के लिए यूज होता है.

आंखें बंद वाला ईमोजीः क्रौस का चिन्ह आंखों पर लिए वाले ईमोजी को लोग बिना सोचे-समझे इस्तेमाल कर लेते पर यह किसी के निधन या बेहोश होने पर इस्तेमाल किया जाता है.

प्रार्थना करते हुए हाथः पूजा-पाठ या विनम्र निवेदन के लिए अक्सर लोग ये दो जुड़े हाथ वाला ईमोजी यूज करते हैं, मगर जापानी संस्कृति में इस ईमोजी को गलती पर माफी मांगने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

इन ईमोजी के हैं गंदे अर्थः वहीं, लव होटल ईमोजी का मतलब वेश्यालय होता है. साइलेंट फेस का अर्थ मुंह बंद रखने के लिए किया जाता है. सिरिंज वाले को ड्रग लेने के लिए दर्शाया जाता है. स्पलैश वाला आर्गैज्म के लिए. गोल-मटोल आंखें- सेक्सी सेल्फी की मांग के लिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...