आप अपने स्मार्टफोन में न जाने कितने एप्लिकेशन इंस्टॉल करते हैं लेकिन कई बार इनके साथ वायरस को भी बुलावा दे देते हैं. वायरस को फोन से डिलीट करने के ऑप्शन्स तो हैं जिनमें से एक फैक्ट्री रीसेट भी है लेकिन इससे आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता है. लेकिन अब एक ट्रिक है, जिसे फॉलो करके वायरस की वजह से आपको फोन का सारा डेटा नहीं खोना पड़ेगा.
- सबसे पहले फोन में सेफ मोड ऑन करें. इसके लिए फोन ऑफ करें और इस दौरान पावर बटन को दबाकर रखें. जैसे ही फोन का नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगे पावर बटन रिलीज कर दें. इसके तुरंत बाद वॉल्यूम डाउन बटन प्रेस करें और डिवाइस रिस्टार्ट होने के बाद ही वॉल्यूम डाउन बटन छोड़ें. इसके बाद फोन में सेफ मोड दिखाई पड़ने लगेगा.
- इस तरह सेफ मोड ऑन करने के बाद फोन के सेटिंग में जाएं, यहां एप के डाउनलोड ऑप्शन पर जाएं.
- यहां डाउनलोडेड ऐप्स लिस्ट में ऐसी कोई ऐप दिखाई दे रही है जो आपने डाउनलोड नहीं की थी. तो यह वायरस हो सकता है. इस एप को अनइंस्टॉल कर लें.
- अगर इसके बाद भी एप डिलीट न हो तो पहले सेटिंग सिक्योरिटी में डिवाइड एडमिनिस्ट्रेशन में जाकर ऐप एक्टिवेट करें फिर पहले की तरह अनइंस्टॉल करें. आपके फोन से वायरस चला जाएगा.