स्मार्टफोन पर लाइव टीवी देखने के लिए आपको लाइव टीवी से संबंधित कई सारे ऐप को इंस्टाल करना होता है. इसके लिए आपको ज्यादा डाटा खर्च करना होता है. हालांकि अब 4जी डाटा पैक्स काफी कम कीमत में मिलने लगे हैं.
मूवी-म्यूजिक ट्रांसफर करना हो या फिर औनलाइन वीडियो देखना हो 4जी स्पीड से हर काम काफी आसान हो जाता है. यही नहीं, इंटरनेट की मदद से लाइव टीवी भी देखा जा सकता है. लेकिन 4जी पैक खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड काफी कम हो जाती है फिर क्या. फिर तो लाइव टीवी बफरिंग के साथ चलता है. इससे पिक्चर क्वालिटी भी काफी लो हो जाती है. इस परेशानी से निपटने के लिए हम आपके लिए एक ऐसी डिवाइस की जानकारी लाएं हैं जिसके जरिए बिना इंटरनेट के भी लाइव टीवी देखा जा सकता है. अगर आप मोबाइल पर लाइव टीवी देखना चाहते हैं तो यूजर को TV ट्यूनर डोंगल लेने की जरुरत होगी. इसे किसी भी ई-कौमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
कैसे काम करता है TV ट्यूनर डोंगल?
यह DVB-T सिग्नल पर काम करता है. इसे फोन में सीधा कनेक्ट किया जा सकता है. इसके जरिए यूजर्स लाइव टीवी देख सकते हैं. साथ ही इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जाता है जिसे फोन के चार्जर पोर्ट में कनेक्ट किया जा सकता है. अब बात आती है चैनल सर्च करने की, तो इसके लिए इसमें बिल्ट-इन TV साफ्टवेयर दिया होता है जो कंट्री रीजन के हिसाब से चैनल ढूंढता है. यहां से यूजर्स बिना इंटरनेट के भी फ्री चैनल का लुत्फ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि यह केवल एंड्राइड स्मार्टफोन पर ही काम करता है. इसकी कीमत 1,638 रुपये है. इस डिवाइस में माइक्रो यूएसबी पोर्ट लगा होता है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में लगा सकते हैं.