फेसबुक पर जब आप फोटो शेयर करते हैं तो अक्सर आपने गौर किया होगा कि फोटो की क्वालिटी वही नहीं रहती जो कि आपने अपने डेस्कटाप पर देखी थी. वहीं फेसबुक देखने के दौरान आपने इस बात को भी नोटिस किया होगा कि कुछ फोटो बहुत अच्छे दिखाई देते हैं जबकि वही फोटो किसी दूसरे के शेयर में डल हो जाता है.

क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. फेसबुक पर अपलोड किए गए फोटो की क्वालिटी क्यों खराब हो जाती है या फिर क्यों फोटो डल हो जाते हैं? फेसबुक पर करीब 35 करोड़ नए फोटो रोज अपलोड होते हैं.

इतने ज्यादा फोटो अपलोड होने की वजह से ज्यादा डेटा स्टोर होगा तो साइट धीमी पड़ सकती है, यहां तक कि क्रैश भी हो सकती है. इससे बचने के लिए फेसबुक आपके फोटो को औटोमैटिकली एक डिफाल्ट साइज में बदल देता है.

बता दें कि रेग्युलर फोटो के लिए फेसबुक के डिफाल्ट साइज 720px, 920px, 2048px हैं, जबकि कवर फोटो के यह साइज (851x315)px है. इसके साथ ही फेसबुक हाई क्वालिटी फोटो को कम्प्रेस करके उनकी क्वालिटी भी गिरा देता है.

यदि आप चाहते हैं कि फेसबुक पर जो फोटो अपलोड करें उसकी क्वालिटी खराब न हो तो उसका भी उपाए है. ऐसे में आप अपने फोटो को अपलोड करने से पहले नीचे दिए गए टिप्स आजमा सकते हैं.

हाई क्वालिटी फोटो का करें चुनाव

आप जब फेसबुक से फोटो शेयर करते हैं बगैर कुछ देखे एल्बम में फोटो अपलोड कर देते हैं. परंतु वहां एक विकल्प होता है हाई क्वालिटी फोटो का. एल्बम में फोटो अपलोड करने के समय इस विकल्प का चुनाव करें. इससे आपके फोटो की क्वालिटी बनी होगी. हाई क्वालिटी फोटो का विकल्प आपको सिर्फ अल्बम के औप्शन में ही दिखाई देगा. अगर आप फोटो अपलोड का विकल्प चुनते हैं तो नहीं मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...