फेसबुक पर जब आप फोटो शेयर करते हैं तो अक्सर आपने गौर किया होगा कि फोटो की क्वालिटी वही नहीं रहती जो कि आपने अपने डेस्कटाप पर देखी थी. वहीं फेसबुक देखने के दौरान आपने इस बात को भी नोटिस किया होगा कि कुछ फोटो बहुत अच्छे दिखाई देते हैं जबकि वही फोटो किसी दूसरे के शेयर में डल हो जाता है.

क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. फेसबुक पर अपलोड किए गए फोटो की क्वालिटी क्यों खराब हो जाती है या फिर क्यों फोटो डल हो जाते हैं? फेसबुक पर करीब 35 करोड़ नए फोटो रोज अपलोड होते हैं.

इतने ज्यादा फोटो अपलोड होने की वजह से ज्यादा डेटा स्टोर होगा तो साइट धीमी पड़ सकती है, यहां तक कि क्रैश भी हो सकती है. इससे बचने के लिए फेसबुक आपके फोटो को औटोमैटिकली एक डिफाल्ट साइज में बदल देता है.

बता दें कि रेग्युलर फोटो के लिए फेसबुक के डिफाल्ट साइज 720px, 920px, 2048px हैं, जबकि कवर फोटो के यह साइज (851×315)px है. इसके साथ ही फेसबुक हाई क्वालिटी फोटो को कम्प्रेस करके उनकी क्वालिटी भी गिरा देता है.

यदि आप चाहते हैं कि फेसबुक पर जो फोटो अपलोड करें उसकी क्वालिटी खराब न हो तो उसका भी उपाए है. ऐसे में आप अपने फोटो को अपलोड करने से पहले नीचे दिए गए टिप्स आजमा सकते हैं.

हाई क्वालिटी फोटो का करें चुनाव

आप जब फेसबुक से फोटो शेयर करते हैं बगैर कुछ देखे एल्बम में फोटो अपलोड कर देते हैं. परंतु वहां एक विकल्प होता है हाई क्वालिटी फोटो का. एल्बम में फोटो अपलोड करने के समय इस विकल्प का चुनाव करें. इससे आपके फोटो की क्वालिटी बनी होगी. हाई क्वालिटी फोटो का विकल्प आपको सिर्फ अल्बम के औप्शन में ही दिखाई देगा. अगर आप फोटो अपलोड का विकल्प चुनते हैं तो नहीं मिलेगा.

पिक्सल का भी रखें ध्यान

फेसबुक ने भी यह जानकारी दी है कि यदि आप हाईक्वालिटी पिक्चर फेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं तो कम से कम 2048 पिक्सल के फोटोग्राफ का चुनाव करें और अल्बम में हाई क्वालिटी का विकल्प चुनें. इससे आपके फोटोग्राफ की क्वलिटी बनी रहेगी.

पिक्चर मोड और साइज

फेसबुक पर फोटो अपलोड के समय यह भी ध्यान रखें कि पिक्चर जेपीईजी फार्मेट में हो और पिक्चर का मोड आरजीबी हो. इससे फेसबुक पर शेयर किए गए फोटोग्राफ बिल्कुल अच्छी क्वालिटी में प्रदर्शित होंगे. वहीं यह भी ध्यान दें कि जिस फोटोग्राफ को आप फेसबुक पर अपलोड कर रहे हों वह 100 केबी से कम का हो. इससे ज्यादा का हुआ तो फेसबुक आपके फोटो को कंप्रेस कर देगा.

कवर फोटो का भी रखें ध्यान

यदि आप चाहते हैं कि आपके फेसबुक के कवर फोटो की भी क्वलिटी बनी रहे तो आप इसके लिए 851X315 पिक्सल के फोटोग्राफ का चुनाव करें. आपका फोटो जस के तस फेसबुक कवर में अपलोड होगा.

पिक्चर मोड और साइज

फेसबुक पर फोटो अपलोड के समय यह भी ध्यान रखें कि पिक्चर जेपीईजी फार्मेट में हो और पिक्चर का मोड आरजीबी हो. इससे फेसबुक पर शेयर किए गए फोटोग्राफ बिल्कुल अच्छी क्वालिटी में प्रदर्शित होंगे. वहीं यह भी ध्यान दें कि जिस फोटोग्राफ को आप फेसबुक पर अपलोड कर रहे हों वह 100 केबी से कम का हो. इससे ज्यादा का हुआ तो फेसबुक आपके फोटो को कंप्रेस कर देगा.

डायरेक्ट लिंक शेयर करें

दूसरे वेबसाइट पर जब कुछ अच्छे फोटोग्राफ दिखाई देते हैं तो उपभोक्ता पहले उसे डाउनलोड कर तब फेसबुक पर शेयर करते हैं. इससे भी फोटो की क्वलिटी खराब होगी. फोटो डाउनलोड करने के बजाए अच्छा है कि आप सीधा उसी लिंक को फेसबुक पर शेयर कर दें. इससे फोटो की क्वालिटी वही बनी रहेगी जो पहले थी.

थर्ड पार्टी होस्ट साइड

यदि आप चाहते हैं कि आप जो फोटो फेसबुक पर शेयर करें वह बेहद उच्च क्वलिटी को हो तो आप थर्ड पाटी होस्टिंग साइट का सहारा ले सकते हैं. फ्लिकर, इमगर और सैमसंग सहित कई ऐसे साइट हैं जहां आप बड़े फोटोग्राफ रख सकते हैं और उसे सीधा फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं.

फोटो करें शेयर करें

यदि आपको फेसबुक पर कुछ अच्छे फोटोग्राफ नजर आते हैं तो फेसबुक अकाउंट से ही उसे सीधा शेयर कर दें. बजाए इसके के डेस्कटाप पर डाउनलोड और फिर से उसे रीअपलोड करने के. डाउनलोड और रीअपलोड में भी फोटोग्राफ की क्वालिटी खराब होती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...