भारत में 2022 तक 5G नेटवर्क के आने की उम्मीद है. 5G न सिर्फ इंटरनेट की स्पीड को कई गुना बढ़ा देगा बल्कि टेक्नोलौजी की दुनिया में भी एक क्रांति ले आएगा. 5G के दौर में लाखों डिवाइसेस एक-दूसरे के संपर्क में रहेगें. आपका डिवाइस घर पर मौजूद हर डिवाइस यानी फ्रिज से लेकर आपके सिक्योरिटी सिस्टम तक कनेक्टेड रहेगा. आखिर 5G नेटवर्क के आने के बाद हमारी जिंदगी कैसी होगी? आइए जानते हैं:
5G क्या है?
सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि 5G क्या है. 5G को मोबाइल इंटरनेट की पांचवी पीढ़ी कहा जा सकता है. कुछ सालों के अंतराल पर हर बार मोबाइल इंडस्ट्री बेहतरीन इंटरनेट स्पीड के लिए खुद को अपग्रेड करती है. 5G यानी हाई स्पीड इंटरनेट. 5G नेटवर्क 1 सेकंड में 20 गीगाबाइट्स तक की स्पीड पकड़ सकेगा. 3जी और 4जी के मुकाबले, इसके जरिए 20 गुना तेजी से डेटा डाउनलोड और ट्रांसफर किया जा सकेगा. इसमें एक साथ कई डिवाइसेस को इंटरनेट से जोड़ा जा सकेगा.
स्मार्ट सिटीज
5G के जरिए स्वचालित कारें भी एक दूसरे से बेहतर संवाद कर पाएंगी और ट्रैफिक व मैप्स से जुड़ा डेटा लाइव साझा कर पाएंगी. मान लीजिए कि शहरों में अगर सेंसर लगे हैं तो फिर वे पैदल चलने वालों और वाहनों के मूवमेंट पर नजर रख सकते हैं और औटोमैटिकली ट्रैफिक लाइट्स का संचालन कर जाम लगने की स्थिति से बचा सकते हैं.
स्मार्ट होम्स
5G सर्विस से लैस स्मार्ट होम्स सिक्योरिटी सिस्टम, बिजली और पानी की खपत को मैनेज कर पाएंगे. एक स्मार्ट होम घर के हर काम कर पाएगा और बिजली की फिजूलखर्ची भी रोकेगा. और तो और यह आपकी हेल्थ का भी ख्याल रखेगा. इमर्जेंसी होने पर इसके जरिए डॉक्टर को भी बुलाया जा सकेगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन