काम की व्यस्तता के चलते रंजन कविता से जितना दूर होता जा रहा था उतनी ही वह राघव के करीब पहुंचती जा रही थी. नईनवेली कविता को तलाश थी प्यार की और राघव को अकेलापन बांटने वाले साथी की. और दोनों ही एकदूसरे के करीब आ गए लेकिन वे कब मर्यादा की सीमारेखा लांघ गए पता ही नहीं चला. कृतिका केशरी द्वारा लिखित जिंदगी की राह चुनती स्त्री की कहानी.
कविता ने ससुराल में कदम रखते ही अपनी सास के पैर छुए तो वह मुसकरा कर बोलीं, ‘‘बेटी, अपने जेठजी के भी पैर छुओ.’’
कविता राघव के पैरों पर झुक गई तो वह अपने स्थान से हटते हुए बोले, ‘‘अरे, बस...बस कविता, हो गया, तुम थक गई होगी. जाओ, आराम करो.’’
राघव को देख कर कविता को याद आ गया कि जब दोनों भाई उसे देखने पहली बार आए थे तो उस ने राघव को ही रंजन समझा था. वह तो उसे बाद में पता चला कि राघव रंजन का बड़ा भाई है और उस की शादी राघव से नहीं रंजन से तय हुई है. कविता की इस गलत- फहमी की एक वजह यह भी थी कि देखने में रंजन अपने बड़े भाई राघव से बड़ा दिखता है. उस के चेहरे पर बड़े भाई से अधिक प्रौढ़ता झलकती है.
ससुराल आने के कुछ दिनों बाद ही कविता को पता चला कि उस के जेठ राघव अब तक कुंआरे हैं और उन के शादी से मना करने पर ही रंजन की शादी की गई है.
एक दिन कविता ने पूछा था, ‘‘रंजन, जेठजी अकेले क्यों हैं? उन्होंने शादी क्यों नहीं की?’’