सेना की वाहवाही करने वाले भी उस की एक कमजोरी पर उसे दुत्कारते घूमते हैं. लेकिन सेना के त्याग और देशभक्ति का फल उन्हें मिलता है तो फिर कायर कहने और भीगी बिल्ली कहने का क्या मतलब. क्या सेना की असल भूमिका हम समझ पाए हैं?