आरोही एक डाक्टर थी और यह समझती थी कि किसी भी बीमारी का इलाज न तो हकीम कर सकते हैं न ही कोई बाबा. वह लोगों को समझाती कि अंधविश्वास छोड़ विज्ञान को अपनाओ. मगर इस चक्कर में वह खुद एक निजी परेशानी में फंस चुकी थी...