कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डेनियल ने वाटर सप्लाई को फोन किया तो उस ने कहा, “यह सिर्फ आप की समस्या नहीं है. अपने शहर के अतिरिक्त अन्य अनेकों शहरों में बिजली और पानी नहीं है. हम समझ सकते हैं कि यह इमर्जेंसी है, पर कुछ कर नहीं सकते हैं. जगहजगह पाइप में बर्फ जमने से पाइप फट गई है. इस में काफी समय लगेगा. असुविधा के लिए खेद है.“

डेनियल ने लोयला से कहा, “ऐसी स्थिति के बारे में कभी किसी ने सोचा ही न था, इसीलिए घरों में हम

पानी कभी स्टोर नहीं करते हैं. तुम पैंट्री से पानी की कुछ बोतलें निकालो, उसी से काम चलाना होगा. दोनों के बाथरूम के फ्लश टैंक में पहले से जमा पानी से एक बार फ्लश कर सकते हैं हम दोनों.“

किसी तरह दोनों ने फ्रेश हो कर नाश्ता किया. डेनिएल बोला, “फिलहाल तो बाथरूम का काम चल गया. इस के बाद टायलेट फ्लश नहीं होगा.“

“होगा कैसे नहीं. बाहर से बर्फ ला कर टैंक में डाल देंगे हम लोग, कुछ देर में वह पिघल जाएगा.“

“वाह, तुम्हारा दिमाग मेरी बीवी जैसा तेज कैसे हो सकता है?“

“बीवी नहीं तो बीवी जैसा ही सही.”

“हम दोनों का दिमाग मिल जाए तो और बहुतकुछ हो सकता है.“

“तुम्हारी बात सुन कर मुझे भी आइडिया आया. गेराज में एक बालटी होगी. मैं बाहर से बर्फ लाता हूं. फ्लश टैंक में बर्फ डालने के बाद एक बालटी बर्फ और ला कर रखते हैं. इमर्जेंसी में बर्फ का पानी ही काम आएगा.“

“मैं भी चलती हूं आप के साथ.“

बाहर दरवाजे पर भी बर्फ जमा थी. किसी तरह उसे तोड़ कर अंदर लाए, कुछ फ्लश टैंक में डाला और

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...