स्कूली पढ़ाई के दौरान ही नकुल ने मन्नो से शादी कर ली. इस शादी से घर वाले नाराज थे, इसलिए उन्हें घर में घुसने न दिया. वे दोनों मामामामी के पास रहने चले गए. महीनेभर बाद ही मामी ने घर खाली करा लिया. काफी जद्दोजेहद के बाद नकुल को पिज्जा डिलीवरी का काम मिला.