अंबर को एक लड़की भायी,
जब वह दी उसे दिखाई
सोचा इस पर अपना इंप्रैशन जमाएं,
इसे अपनी गर्लफ्रैंड बनाएं.
जब उसे प्रपोज करने गया,
हिम्मत ने दिया जवाब, दिल घबराया.
उस के निकट तो आया,
पर उस से कुछ कह न पाया.
जब उस को अपनी बात नहीं बताएंगे,
तब कैसे उसे अपना बनाएंगे.
तब अंबर ने लिखा एक लैटर,
जिस में है दिल का मैटर.
लैटर में लिखा, ‘तुम मुझे अच्छी लगी,’
क्या तुम मेरी फ्रैंड बनोगी.
मेरा नाम है अंबर,
9813133333 है मोबाइल नंबर.
हमारी फ्रैंडशिप आगे बढ़ सकेगी जब
अपना मोबाइल नंबर एसएमएस करेंगी,
वह ऐसी जगह पर आई जहां था कोई नहीं,
उस ने उसे लैटर दिया, एकांत में लैटर देना है सही.
लड़की ने मोबाइल नंबर एसएमएस किया,
उस में अपना नाम भी लिख दिया.
कई रोज तक उन की हुई बात,
फिर होने को आई मुलाकात.
वे अकसर मिलने लगे,
डेटिंग पर जाने लगे.
रैस्टोरैंट गए व गए सिनेमाहौल,
आनंदमय हो गया उन के जीवन का हाल.
रोमांस व इश्क में जिए,
जिस्म के संबंध भी बनाए.
ऐसे वादे किए कि एकदूसरे का साथ देंगे,
हमेशा मित्रता में ही जिएंगे.
अब उन्हें ऐसा लगा रह न सकेंगे एकदूजे के बिन,
मैरिज की अब एक हो गया उन का जीवन.
-त्रिपुरारी मौर्य