राजीव के विदेश में बस जाने से राजेश और सविता के दिल का रिक्त कोना आज गुलजार हो उठा था. कौन था जिस के रूप में उन्हें राजीव मिल गया और मरूस्थल बना उन का मन रिमझिम फुहार से सराबोर हो उठा?