कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लेखिका- सुधा थपलियाल

मेरा सामान विनय के सामान के साथ बैंक के एक कोने में रख दिया गया. बैंक के उस कोने में मेज पर एक स्टोव, कुछ खाने की साम्रगी के डब्बों के अतिरिक्त चंद बरतन थे. बगल में ही एक चारपाई भी खड़ी कर के रखी हुई थी. बैंक ही आशियाना बन गया. खाना भी सुबह और शाम वहीं बैंक के अंदर बनता. पीने का पानी जफर पास के कुएं से ले आता. शौचालय का तो कोई प्रश्न ही नहीं था.

रात में जफर मेरी और विनय की खटमलों से भरी चारपाइयों को बाहर आंगन में लगा देता था. हमारे इर्दगिर्द मकान मालिक के परिवार के पुरुष सदस्यों की चारपाइयां भी बिछ जातीं. अकसर हमारी रातें खटमलों से युद्ध करते हुए गुजरती थीं.

मैं धीरेधीरे गांव को समझने लगा था. वह एक मुसलिम बहुल गांव था. 95 प्रतिशत लोग मुसलिम समुदाय के थे और शेष 5 प्रतिशत हिंदू समुदाय के. हमारे बैंक का मकान मालिक भी मुसलिम था. बैंक के अतिरिक्त वहां पर 3 और सरकारी विभाग के कार्यालय थे – ब्लौक, स्वास्थ्य और पशु चिकित्सालय. गांवों के विकास के न हो पाने का कारण सरकारी योजनाओं का सिर्फ पेपर तक सीमित रह जाने की वजह का मैं चश्मदीद गवाह बन गया. इन तीनों विभागों के कर्मचारी महीने में सिर्फ वेतन वाले दिन दिखाई देते थे. उस दिन तीनों विभागों के लोग इकट्ठा हो कर पिकनिक मनाते थे. स्वास्थ्य विभाग तो राम भरोसे था. पशु चिकित्सालय के कंपाउंडर को गांव के लोगों का डाक्टर बना देख मैं आसमान से जमीन पर गिरा.

यहां पर समय काटना भी एक अलग समस्या थी. किसान खातेदारों के दर्शन सुबह और शाम को ही होते थे. दिनभर सन्नाटा पसरा रहता था. सितंबर का महीना था. गरमी बेहाल कर रही थी. ऊपर से गांव में बिजली नहीं. मैं बहुत जल्दी औफिस टाइम में पैंटशर्ट से टीशर्ट और हाफ पैंट में आ गया.

वह पेड़ आज भी मुझे याद आता है, जिस के नीचे बिछी चारपाई पर मैं दिन में लेट कर उपन्यास पढ़ता था. चारपाई के निकट ही चारों ओर बंधी बकरियों का मिमियाना संगीत की ध्वनि उत्पन्न करता और नींद का वातावरण बनाता था. उन के मलमूत्र की गंध को मैं ने स्वीकार कर लिया था. कभीकभी अपने काम में अति व्यस्त किसी किसान को लगभग जबरदस्ती पकड़ कर चौथा साथी बना देते और हम तीनों ताश खेलने बैठ जाते. वहां हमारे मनोरंजन और जरूरी सामान की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मंगलवार और शुक्रवार को लगने वाले हाट थे, और एक ट्रांजिस्टर जिस को गांव आने से पहले मेरे एक कलीग ने मुझे साथ ले जाने के लिए कहा था.

उस गांव में बस एक ही दृश्य था, जो मेरे मन को आह्लादित करता था, वह था… गन्ने के लहलहाते खेत. गन्ने चूसने के लिए मेरा मन ललक उठता था.

‘हमीद मियां, कभी गन्ने तो खिलाओ,‘ एक दिन मैं बोल ही पड़ा.

उस समय मैं घोर आश्चर्य में पड़ गया, जब मैं ने उस को कानों पर हाथ लगा कर यह बोलते सुना, ‘ना बाबा ना… अभी तो दशहरे का पूजन ही नहीं हुआ. उस से पहले काटना तो दूर हम इन्हें छू भी नहीं सकते. एक बार देवता को चढ़ा दें, फिर तो साहब, सारा खेत आप का.‘

उस का विश्वास देख कर दोबारा मेरी बोलने की हिम्मत ही नहीं हुई.

मैं 6 महीने वहां पर रहा. सभी त्योहार दशहरा, दीवाली, ईद आए. दोनों समुदायों के लोगों को पूरे उत्साह के साथ सभी त्योहारों को मनाते देखा. एक बार भी मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं किसी ऐसे गांव में हूं, जहां की अधिकतर जनसंख्या मुसलिम है. इतना आपसी सौहार्द्र था वहां दोनों समुदायों के बीच में.

आज जब मैं यह सारी खबरें देखता, पढ़ता या सुनता हूं, तो मेरे जेहन में बिताए वह 6 महीने जबतब आ जाते हैं. ऐसा लगता है, जैसे हमारे देश में कुछ विषयों के लिए वक्त थम सा गया है. आजादी के इतने सालों बाद भी ये सोच जस की तस है. इतने वर्षों में इतिहास तक बदल जाता है. कभी तो लगता है, परिस्थितियां संभलने के स्थान पर और बिखर रही हैं. बौर्डर पर सेना ने आतंकवादी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दिया… 4 आतंकवादी ढेर हो गए… हमारे भी 3 जवान शहीद हो गए. इस प्रकार के समाचार हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं. कलैंडर बदल रहा है… सरकारें बदल रही हैं… दृश्य बहुत तेजी से बदल रहे हैं, अगर कुछ नहीं बदल रहा है, तो ये सब, देश की सीमाओं पर अशांति और देश के अंदर खलबली. सत्ता के लोभ में राजनीतिक पार्टियां इस आग को और भड़काने का प्रयास करती हैं. ऊपर से टीवी में लगातार प्रसारित इन समाचारों और सोशल मीडिया में तेजी से फौरवर्ड होते ये संदेश समाज में जहर घोलने का काम कर हैं, और इन की गिरफ्त में हम सब आ रहे हैं. क्या सचमुच हमें इन समाचारों को बारबार सुनने और देखने की जरूरत है? ‘अति सर्वत्र वर्जयेत्‘ यह उक्ति अब समाचार प्रसारण में भी लागू होती दिख रही है.यूरोपीय देशों ने भी बहुतकुछ देखा है. क्या कुछ नहीं हुआ उन देशों के बीच… हमेशा युद्ध क्या, महायुद्धों की स्थिति उन देशों के बीच रही. अपना वर्चस्व साबित करने के लिए देश की सीमाओं को बढ़ाने की होड़…

कई युद्धों को झेलने के बाद, वे समझ गए कि इन बातों से कुछ हासिल नहीं होगा. और ये भी वे समझ गए कि पड़ोसी देशों से सौहार्द्रपूर्ण संबंध उन की सब से बड़ी ताकत होगी. सारी बातों को छोड़ कर, आपसी रंजिशें भुला कर, ये देश आगे बढ़े. आज वहां अमनचैन है. आवागमन भी इन देशों में सरल है. इन देशों के आपसी संबंधों का सकारात्मक प्रभाव इन देशों के पर्यटन पर भी पड़ा. अन्य देशों के पर्यटक शेंगेन वीजा से यूरोप के 26 देशों में आराम से घूम सकते हैं.

हम भी जब पिछले साल नीता की बहन के पास डेनमार्क गए थे, तो कैसे कार से जरमनी चले गए थे. उस एक वीजा से हम स्वीडन, नार्वे, फ्रांस भी घूम लिए थे. कहीं कोई सघन जांच की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ा. इन देशों की ऊर्जा, अपने देश के विकास कामों में लगती है, सीमाओं की रक्षा में नष्ट नहीं होती. क्या ये सब हमारे देश और पड़ोसी देशों के बीच में संभव नहीं हो सकता. अगर ऐसा हो जाए, तो कितनी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. देशों के बीच में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बन जाएगा. सीमा पर अमनचैन हो जाएगा और देश में रह रहे नागरिकों पर इस का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. दोनों देशों में आपसी भाईचारे के साथ व्यापार के क्षेत्र में भी प्रगति होगी. पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...