अनुष्का को अपने पिता से यह उम्मीद न थी. अभी तक उसे यही लग रहा था कि कृष्णा जो कुछ कर रहा है वह एक तरह से उस पर मनोवैज्ञानिक अत्याचार था लेकिन उन के कथन ने एक तरह से उसे भी कुसूरवार बना दिया.