पूजा हैरानपरेशान थी कि मां बिना किसी को कुछ बताए अचानक कहां चली गईं. क्या मां अपने अकेलेपन को किसी हमसफर के साथ बांटना चाहती थीं? यदि ऐसा था तो मां पूजा से यह बात क्यों छिपाना चाहती थीं.