क्रिकेट में भारत पाकिस्तान का मैच किसी जंग से कम नहीं होता. ऐसा ही कुछ फौर्मर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शोएब अख्तर के आमने सामने होने पर होता था. फैंस में दोनों की की टक्कर आज तक मशहूर है. कभी कहा गया कि सचिन की धाकड़ बल्लेबाजी से अख्तर खौफ खाते थे.

वहीं एक बार अख्तर ने ही खुलासा कर दिया था कि सचिन उनसे डर गए थे. आपको बता दें कि अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं. उनकी धारदार गेंदों जैसी कौन्ट्रोवर्शियल उनकी औटोबायोग्राफी भी है. नाम- ‘कंट्रोवर्शियल योर्स’  है. उसमें उन्होंने कुछ साल पहले खुलासा किया था कि सचिन उनसे डर गए थे. वह उनके लिए न तो भगवान हैं और न ही महान.

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने इस बारे में एक टीवी शो में कहा था कि उन्हें लगा कि तब सचिन की टेनिस एलबो खराब थी, हुक पुल करना मुश्किल था. शौर्ट पिच गेंद खेलने में तब उन्हें दिक्कत हो रही थी. यह बात हमें पता थी. ऐसे में उन्होंने उन्हें डरा कर आउट करने की बात सूझे. सचिन विकेट देकर जाने वालों में से नहीं थे लेकिन उस दिन वह खुद ही चले गए थे. इस पर उन्हें लगा कि वह डर गए थे क्योकि उन्हें तकलीफ हो रही थी.

शोएब के मुताबिक  उन्होंने अगले मैच में सचिन के सिर पर गेंद मार दी थी. उस सीरीज में भी मास्टर ब्लास्टर से रन नहीं बने. दुनिया में हर प्लेयर का बुरा दिन होता है. शोएब ने कहा कि सचिन आपके भगवान हैं, मेरे नहीं है. भगवान को सिर पर गेंद लगती है, तो बुरा मानने वाली बात नहीं है. क्रिकेट है यहां सब कुछ होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...