कल भारत और औस्ट्रेलिया के बीच विशाखापटनम में पहला इंटरनेशनल ट्वेंटी20 मैच खेला गया था. उस से पहले इस सीरीज को ले कर एक विज्ञापन बनाया गया था. उस विज्ञापन में क्रिकेटर रहे वीरेंद्र सहवाग बेबी सीटर बने दिखाई देते हैं और वे औस्ट्रेलिया टीम की ड्रैस पहने कुछ गोरे बच्चों से घिरे रहते हैं. विज्ञापन में उन्हें भारत के जीतने का पक्का भरोसा होता है पर आखिरी में वे यह कहते हुए भी अपना डर जाहिर करते हैं कि कहीं मेहमान खिलाड़ी उन के अरमानों पर पानी न फेर दें.
औस्ट्रेलिया ने वीरेंद्र सहवाग का डर सही साबित कर दिया. बड़े सितारों से सजी भारतीय टीम आखिरी गेंद तक खिंचे कम स्कोर वाले पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में हार गई. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उर्फ 'गब्बर' को बाहर बैठा दिया था. उन की जगह केएल राहुल को मौका दिया गया था.
पर भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सब से पहले रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए. उन्होंने 8 गेंदों पर 5 रन बनाए और वे जेपी बेहरनडार्फ की गेंद पर स्कूप करने की कोशिश में शार्ट फाइन लेग पर आसान सा कैच दे बैठे.विराट कोहली भी 24 रन बना कर ए. जंपा की गेंद पर लांग आन पर कैच दे बैठे जबकि उस के बाद ऋषभ पंत महज 3 रन बना कर अपनी ही गलती से रन आउट हो गए.
इस बीच केएल राहुल ने दूसरा छोर संभाला हुआ था. उन्होंने 35 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल कैरियर का 5वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इस के तुरंत बाद वे कूल्टर नाइल की गेंद पर आसान सा कैच दे बैठे. कूल्टर नाइल ने अपने इसी ओवर में नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी आउट कर दिया था. उन्होंने एक रन बनाया था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन