मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जब वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया, तो कहा गया कि भविष्य में इस रिकौर्ड को तोड़ पाना बड़ा मुश्किल होगा. लेकिन इस शतक के दस साल के भीतर ही वनडे क्रिकेट में एक दो नहीं बल्कि कई दोहरे शतक लगा दिए गए. इसमें से एक बल्लेबाज ने तो वनडे क्रिकेट में अकेले ही 3 दोहरे शतक जड़ दिए. हम बात कर रहे हैं हिटमैन रोहित शर्मा की.
आज भारतीय टीम के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का जन्मदिन है. रोहित आज यानि 30 अप्रैल को 31 साल के हो गये हैं. रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. वनडे इंटरनेशनल में रोहित के नाम एक या दो नहीं, बल्कि तीन दोहरे शतक लगाने का दिलचस्प रिकौर्ड है ये ऐसा रिकौर्ड है जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होगा. इसके अलावा एकदिवसीय मैचों में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकौर्ड भी रोहित के नाम दर्ज है. बता दें कि रोहित ने 13 नवंबर साल 2014 को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए यह रिकौर्ड बनाया था.
गौरतलब है कि रोहित ने अब तक 180 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 दोहरा शतक, 17 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान रोहित ने कुल 6594 रन बनाए हैं. इन मैचो में रोहित का औसत 44.55 रहा है और स्ट्राइक रेट 86.96 का रहा है. वहीं टी20 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी रोहित ने अपने बल्ले से कई यादगार पारियां खेली हैं 79 इंटरनेशनल टी20 मैचों में रोहित ने 1852 रन बनाए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 135.7 का रहा है रोहित ने इस दौरान 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन