भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास ले लिया है. सरदार ने 12 साल के करिअर में 350 मैच खेले. 32 साल के सरदार 2008 से 2016 तक टीम के कप्तान भी रहे. सरदार ने हाल ही में जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था. वहां भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. सरदार के संन्यास लेने की खबर तब आई, जब एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप के लिए आयोजित नेशनल कैंप के लिए 25 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा हुई. इस टीम में सरदार को जगह नहीं मिली है. जबकि सरदार ने 28 दिन पहले एशियन गेम्स के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि वे टोक्यो ओलिंपिक में खेलना चाहते हैं. उन्होंने यो-यो टेस्ट में क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया था.

पहला और अंतिम मैच पाक के खिलाफ ही खेला

सरदार ने अपना सीनियर डेब्यू 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. अंतिम मैच भी एशियाड में पाक के खिलाफ ही खेला. वे टीम में मिडफील्ड के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए. सरदार ने 2008 में सुल्तान अजलान शाह कप में टीम की कमान संभाली. तब वे भारतीय टीम के कप्तान बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे. 2016 में उनकी जगह पीआर श्रीजेश को कप्तान बनाया गया. सरदार को 2012 में अर्जुन अवॉर्ड और 2015 में पद्मश्री अवॉर्ड मिला. उन्होंने दो ओलिंपिक (लंदन-2012 और रियो-2016) खेले.

नेशनल कैंप के लिए 25 सदस्यीय टीम घोषित

हॉकी इंडिया ने बुधवार को नेशनल कैंप के लिए 25 सदस्यीय टीम की घोषणा की. कैंप 16 सितंबर से भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में शुरू होगा. यह कैंप एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए लगाया जा रहा है. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 18 अक्टूबर से मस्कट में शुरू हो रही है. यहां भारत खिताब बचाने उतरेगा. वहीं, वर्ल्ड कप 28 नवंबर से भुवनेश्वर में होना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...