भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच शुरु हो गया है. यह अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच है और इस ऐतिहासिक टेस्ट के साथ कई रोचक बातें जुड़ी हैं. हाल ही में अफगानिस्तान को टेस्ट मैच का दर्जा हासिल होने के बाद भारत अफगानिस्तान क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी सक्रिय है और बीसीसीआई ने फैसला किया है कि अगले कुछ समय तक भारत ही अफगानिस्तान के लिए मेजबान देश होगा. इसका मतलब यह है कि अफगानिस्तान के लिए होने वाले मैच भारत में ही होंगे. इस टेस्ट मैच के साथ कई रोचक बातें जुड़ी है.
अफगानिस्तान ऐसा देश है जिसने रिफ्यूजी कैम्प में क्रिकेट खेलना शुरु किया था. अफगानिस्तान लंबे समय से आतंकवाद से पीड़ित देश रहा है. 2001 से उसने एफिलिएट देश के तौर पर क्रिकेट की शुरुआत की थी और भारत के साथ ऐतिहासिक टेस्ट खेलकर टेस्ट खेलने वाल 12वां देश बन गया है. अफगानिस्तान भारत के साथ अपना पहला टेस्ट खेलने वाले देशों में पाकिस्तान (1952), जिम्बाब्वे (1992), बांग्लादेश (2000) भी हैं. केवल श्रीलंका और आयरलैंड ऐसे देश हैं जो भारत के टेस्ट खेलने के बाद भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट नहीं खेले हैं.
यह पहली बार है कि भारत में कोई टेस्ट मैच जून के महीने में हो रहा है. इससे पहले अब तक भारत में केवल या तो मई के महीने में या फिर जुलाई के महीने में टेस्ट मैच हुए हैं. उल्लेखनीय है कि भारत में जून के महीने में ही मानसून आता है. खासतौर पर दक्षिण भारत में जून के पहले ही हफ्ते में मानसून दस्तक दे देता है. ऐसे में आमऔर पर जून के महीने में टेस्ट मैच नहीं होते. ऐसे में लोगों को हैरानी जरूर हुई जब बेंगलुरू में ही 14 जून को टेस्ट मैच का कार्यक्रम तय किया गया. फिलहाल पहले दिन का खेल जारी है और अभी बारिश के कोई आसार नहीं है.