औस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच आईपीएल 11 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं. फिंच पिछले सप्ताह ही विवाह के बंधन में बंधे हैं, शादी के बाद उनका पहला मैच कुछ खास नहीं रहा. आरसीबी के खिलाफ फिंच पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गएं. इस दौरान वो अपना खाता भी नहीं खोल सके थे, पंजाब की टीम ने इस साल 6 करोड़ 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.

पंजाब के खिलाफ पिंच भले भी बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन उन्होंने इस मैच को खेलते ही एक रिकौर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, आईपीएल इतिहास में फिंच इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो अब तक इस टूर्नामेंट में सात टीमों के लिए खेल चुके हैं. दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और थिसारा परेरा को पछाड़ फिंच इस मामले में सबसे आगे निकल गए हैं. दरअसल, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और थिसारा परेरा ने अभी तक आईपीएल में छह टीमों की तरफ से खेल चुके हैं. वहीं फिंच के लिए पंजाब की टीम सांतवीं फ्रेंचाइज है.

sports

2010 में आईपीएल की शुरुआत करने वाले फिंच को सबसे पहले राजस्थान रौयल्स ने अपने साथ जोड़ा था. इसके अगले साल वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे. दो साल तक दिल्ली में खेलने के बाद साल 2013 में फिंच को पुणे वारियर्स इंडिया ने खरीद लिया. साल 2013 के बाद पुणे की टीम के टूर्नामेंट के बाहर जाने के बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य बन गए. अगले ही साल फिंच को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...