कटक वनडे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर अपनी कप्तानी में पहली ही सीरीज जीतने वाले नए कप्तान विराट कोहली ने जीत पर खुशी तो जताई, लेकिन सलामी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमी की ओर भी इशारा किया. साथ ही वह शीर्ष क्रम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे.
भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 382 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य के काफी करीब तक पहुंचे लेकिन मैच गवां बैठा.
बतौर कोहली, 'दो खिलाड़ी अश्विन और जडेजा ने इससे पहले टेस्ट श्रृंखला में दमदार प्रदर्शन किया था, आज भी उन्होंने आगे आकर मोर्चा संभाला और अगर सही समय पर वे हमें विकेट न दिलाते तो मुझे नहीं पता कि मैच का क्या हश्र होता. मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि हमने अपनी क्षमता का 75 फीसदी ही दिया.'
दरअसल टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 25 के स्कोर तक तीन अहम विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन इसके बाद युवराज सिंह (150) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (134) ने तूफानी साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
कोहली ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की शतकीय पारियों की तारीफ की. लेकिन वह शीर्ष क्रम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे और उन्होंने कहा कि चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले बेहतर संयोजन तैयार करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे महत्वपूर्ण होगा.
कोहली ने कहा कि, 'हम यह सोच रहे थे कि अगर हम अच्छी शुरुआत करते तो हमारा स्कोर और क्या होता? भारत के दो शानदार बल्लेबाज खड़े थे और उन्होंने बेहतरीन पारी खेली. 25 रन पर तीन विकेट से 381 तक का स्कोर अद्भुत है. हमें पता था कि किसी न किसी समय हम विकेट हासिल कर लेंगे, लेकिन यहां गेंदबाजी करना बेहद कठिन काम था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन