टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. गांगुली ने कहा कि विराट उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें वह सबसे अच्छा कप्तान मानते हैं. उन्होंने कहा कि यह धाकड़ बल्लेबाज उनके पसंदीदा कप्तानों में से एक हैं. एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में गांगुली ने कहा, 'मौजूदा दौर में विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं.'
गांगुली ने कहा, 'वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. अब तक अपने छोटे से करियर में उन्होंने देश के लिए शानदार खेला है. मैं उन्हें जब फील्ड पर देखता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे कोई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मैदान में उतरा हो.' गांगुली ने कहा कि विराट कोहली में लड़ने का जज्बा है और जीत की भूख है.
गांगुली ने कहा कि उनके लड़ने के जज्बे को आप उनके चेहरे पर भी देख सकते हैं, जब वह मैदान में बैटिंग के लिए उतरते हैं. कप्तान के तौर पर भी वह अपनी ओर से बेहतरीन परफॉर्मेंस देना चाहते हैं. इस वक्त देश को उनकी जरूरत है और मैं मानता हूं कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े एसेट की तरह हैं. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक सात टेस्ट मैच जीते हैं. हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी.
अब भारत स्वदेश में ही न्यू जीलैंड के खिलाफ स्वदेश में ही तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. पहला टेस्ट मैच अगले गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा. गांगुली ने कहा, 'टेस्ट मैचों में न्यू जीलैंड की टीम संभवत: इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर की टीम है. भारत को उसके घर में ही हराना कठिन है. इस बात को न्यू जीलैंड समेत सभी लोग जानते हैं.'