क्या कोई बल्लेबाज वाइड गेंद पर बोल्ड हो सकता है? सुनने में यह बात अटपटी सी लगती है. आप सोच रहे होंगे की वाइड गेंद पर किसी बल्लेबाज का आउट होना कैसे संभव है. लेकिन क्रिकेट मैदान पर यह घटना घट चुकी है.

साल 2000 में भारत-जिम्बाबवे के बीच खेला गया मैच इस बात का गवाह है. दरअसल इसी साल अक्टूबर में शारजाह में कोका-कोला कप आयोजित किया गया. इस मैच में भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह के साथ ये अजीबोगरीब घटना घटी. लेकिन ये कैसे हुआ और कब हुआ? आपको हम इस पूरी कहानी से रूबरू कराते हैं.

इस मैच में टीम इंडिया अनिल कुंबले के बिना ही खेल रही थी. ऐसे में जिम्बाब्वे का पलड़ा थोड़ी भारी नजर आ रहा था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही जब हीथ स्ट्रीक ने सचिन तेंदुलकर को 21 रनों पर आउट कर दिया.

इससे पहले कि टीम इंडिया संभलती विनोद कांबली भी 51 रनों के कुल योग पर ट्रेविस फ्रेंड का शिकार बने. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने सौरव गांगुली के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े और गांगुली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 93 रन था और इस तरह टीम इंडिया पिछले कदमों में झिलती नजर आई.

लेकिन इसके बावजूद राहुल द्रविड़ ने धैर्य नहीं खोया और लगातार जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का सामना किया. द्रविड़ का अब साथ निभाने के लिए युवराज सिंह आए. युवराज सिंह ने राहुल द्रविड़ के साथ चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों में 54 रन जोड़े और इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों 34 रन बनाते हुए 1 चौका और दो छक्के जड़ा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...