टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न सिर्फ अपनी कप्तानी से, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उनकी बल्लेबाजी पिछले एक-दो साल में काफी निखरी है.

विराट कोहली ने वनडे के सबसे तेज 8000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 88 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड बना डाला. 28 वर्षीय विराट ने 175वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की.

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बाद विराट ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 पारियों से कम में यह कीर्तिमान बनाया है. डिविलियर्स ने महज 182 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान से पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था, जिसे 13 साल तक कोई तोड़ नहीं पाया था.

डिविलियर्स ने साल 2015 में न्यू जीलैंड के खिलाफ मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे दो साल से कम समय में उनके रॉयल चैलेंजर्स टीम के खिलाड़ी ने तोड़ दिया. विराट ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के 4 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'अगर पिछले एक-दो साल में मेरी बल्लेबाजी में काफी मजबूती आई है, तो इसमें दो लोगों का बड़ा हाथ है.'

28 वर्षीय विराट ने संजय बांगड़ और रघु का नाम लेते हुए कहा, 'एक बल्लेबाज की सफलता से पर्दे के पीछे उसके लिए काम करने वालों का ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती. लेकिन मैं मानता हूं कि रघु ने मुझे 140 किमी की रफ्तार की गेदों पर प्रैक्टिस कराकर मेरी बल्लेबाजी को बहुत मजबूत कर दिया है.' संजय बांगड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...