दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट की रफ्तार रियो ओलंपिक के बाद हमेशा के लिए थम जायेगी. बोल्ट ने अपने कैरियर को रियो ओलंपिक बाद खत्म करने का ऐलान कर दिया है. जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने उन सभी कयासों और अटकलों पर लगाम दे दिया जिसमें कहा जा रहा था कि वह 2020 के ओलंपिक में भी हिस्सा ले सकते हैं.
बोल्ट के कोच ग्लेन मिल्स ने उन्हें सुझाव दिया है कि इस ओलंपिक तक वह फिट रहेंगे. वहीं बोल्ट का कहना है कि वह इस ओलंपिक में तीन गोल्ड मेडल जीतने की तैयारी कर रहे हैं. बोल्ट ने कहा कि रियो डी जेनेरियो ओलंपिक मेरा आखिरी ओलंपिक होगा. उन्होंने कहा कि अगले चार साल तक खुद को आगे ले जा पाना मुश्किल होगा.