क्रोएशिया के 14वीं वरीय खिलाड़ी मारिन सिलिच ने यूएस ओपन के पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को हरा कर अपने कैरियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. सिलिच सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हरा कर यहां पहुंचे थे. वर्ष 2002 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब शीर्ष 10 से बाहर के किसी खिलाड़ी ने यूएस ओपन का खिताब जीता हो. वर्ष 2002 में पीट सैंप्रास ने 17वें वरीय खिलाड़ी के तौर पर यह खिताब जीता था. 25 वर्षीय सिलिच ने 13 वर्ष बाद क्रोएशिया को ग्रैंड स्लैम का खिताब दिलाया. इस से पहले 2001 में गोरान इवनिसेविच ने यह खिताब दिलाया था. अब वे सिलिच के कोच हैं. बचपन से ही टैनिस के प्रति उन का लगाव था और 5-6 वर्ष से ही उन्होंने टैनिस खेलना शुरू कर दिया था. पिछले ही वर्ष सिलिच विंबलडन के दौरान ड्रग्स सेवन के आरोपी पाए गए थे जिस के कारण उन्हें अमेरिकी ओपन से हटना पड़ा था.

जीत के बाद उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से, खासकर पिछले वर्ष से मैं ने काफी मेहनत की थी. 6 फुट 6 इंच लंबे और 82 किलोग्राम के सिलिच और 5 फुट 10 इंच लंबे और 68 किलोग्राम के निशिकोरी के बीच विपरीत शैली का यह मुकाबला था. निशिकोरी ने भी स्वीकार किया कि सिलिच ने खेल के हर विभाग में हराया और वास्तव में वे बहुत अच्छा खेले और मैं अच्छा टैनिस नहीं खेल पाया. यह मेरी कड़ी हार थी लेकिन उम्मीद है कि मैं अगली बार ट्रौफी जरूर हासिल करूंगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...