भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने रियो ओंलपिक्स में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. सिंधु पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने भारत के लिए ओलंपिक में रजत पदक जीता है. सिंधु की इस उपलब्धि के बाद हर तरफ से उनपर उपहारों की बारिश हो रही है.
क्रिकेट के भगवान का दर्जा हासिल करने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने भी इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी की तारीफ की है, और अब उनकी तरफ से सिंधु को तोहफे में BMW कार भी मिलने जा रही है.
पी वी सिंधु सोमवार को हैदराबाद पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, सिंधु को राजीव गांधी खेल रत्न से भी नवाजा जाएगा. भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता ने भी सिंधु की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया और उन्हें प्रेरणास्रोत करार दिया.
भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव पुनैया चौधरी ने बताया कि सचिन तेंदुलकर की तरफ से सिंधु को BMW कार तोहफे के तौर पर दी जा रही है. इससे पहले भी शहंशाह-ए-क्रिकेट ने पी वी सिंधु को एक कार तोहफे में दी थी जब 21 वर्षीय इस भारतीय शटलर ने अंडर-19 स्तर पर भारत के लिए एशियन चैंपियनशीप जीती थी. सचिन ने 2012 में लंदन ओलंपिक्स में सायना नेहवाल को भी कांस्य पदक जीतने के बाद BMW कार तोहफे के तौर पर थी.