क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. आधुनिक तकनीक और नए नियम गेंदबाजों को इस खेल में काफी हद तक कमजोर साबित करते हैं. ऐसा लगता है मानो गेंदबाज अपनी पिटाई के लिए ही गेंदबाजी कर रहा है.
लेकिन इन सबके बावजूद क्रिकेट के खेल में एक बल्लेबाज को 6 रन हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करती पड़ती है. लेकिन अगर बल्लेबाज गेंद को बिना सीमा रेखा के पार पहुंचाए ही एक गेंद में 6 रन हासिल करे, तो क्या ऐसा मुमकिन है?
जी हां बिलकुल, एक बल्लेबाज गेंद को बिना बाउंड्री पार भेजे भी एक गेंद में 6 रन हासिल कर सकता है. क्रिकेट इतिहास में महज 3 मीटर के एक शॉट में पूरे 6 रन बन गए थे. इसे ‘क्रिकेट का सबसे छोटा सिक्स’ भी कहा जाता है.
ऐसा ही कुछ नजारा 2002 में श्रीलंका में आयोजित हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक मैच में देखने को मिला. जब पाकिस्तानी टीम की ओर से उसके विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ 26वां ओवर खेल रहे थे और श्रीलंका की तरफ से स्पिनर उपुल चंदना गेंदबाजी कर रहे थे उस वक्त एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला था. जैसे ही उपुल चंदना ने गेंद को लेग साइड की दिशा में डाला तब लतीफ ने स्वीप किया और गेंद विकेटकीपर संगकारा के पीछे रखे हेलमेट पर जा लगी. तब अम्पायर स्टीव बकनर ने पेनल्टी के रूप में 5 रनों का इशारा कर दिया.
वह पांच रन बल्लेबाजी करने वाली टीम पाकिस्तान के खाते में जुड़े, चूंकि दोनों बल्लेबाज गेंद हेलमेट पर लगने से पहले ही एक रन के लिए दौड़ पड़े थे इसलिए बल्लेबाज के खाते में एक रन और पेनाल्टी के पांच अतिरिक्त रन पाकिस्तान के खाते में जुड़े. इस तरह यह 6 रन क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा छक्का बन गया.
आपको बता दें की अगर गेंद के हेलमेट पर लगने से पहले बल्लेबाज़ दौड़कर एक रन पूरा कर लेते हैं तो बल्लेबाज के खाते में 1+5 रन जोड़े जाते हैं.