शशांक मनोहर जल्द ही BCCI अध्यक्ष का पद छोड़ सकते हैं. इसके पीछे दो तरह की वजह सामने आ रही हैं. पहली- ICC मई में सीक्रेट वोटिंग करने वाला है ताकि नया इंडिपेंडेंट चेयरमैन चुना जा सके. इस दौड़ में मनोहर सबसे आगे हैं. दूसरी- बीसीसीआई पर जस्टिस लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट पर अमल करने का दबाव है. खुद मनोहर एक साथ दो पोजिशन पर नहीं रह पाएंगे. मनोहर हटते हैं तो बीसीसीआई 16 महीने में तीसरा प्रेसिडेंट चुनेगा.
मनोहर को कौन कर सकता है रिप्लेस...
मनोहर के बीसीसीआई छोड़ने की स्थिति में उन्हें एनसीपी चीफ शरद पवार रिप्लेस कर सकते हैं. पवार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं. वे 2005 से 2008 के बीच बीसीसीआई चीफ रह चुके हैं. फिर वे 2010 से 2012 तक आईसीसी प्रेसिडेंट भी रहे हैं. जगमोहन डालमिया के बीसीसीआई प्रेसिडेंट चुने जाने और उनके निधन के बाद भी शरद पवार का नाम चर्चा में रहा था.
मनोहर कब बने थे बीसीसीआई चीफ
मिस्टर क्लीन कहे जाने वाले मनोहर पहले भी 2008 से 2011 तक बीसीसीआई प्रेसिडेंट रह चुके हैं. लॉयर और अच्छे एडमिनिस्ट्रेटर कहे जाने वाले मनोहर को अक्टूबर 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनाया गया था. महज आधे घंटे की मीटिंग में वे बिना किसी विरोध के प्रेसिडेंट चुन लिए गए थे. पिछले कुछ महीनों से बीसीसीआई में आ रहे बड़े बदलावों और रिफॉर्म्स की कोशिशों का क्रेडिट मनोहर को ही जाता है. हाल ही में बीसीसीआई ने डिस्कवरी चैनल में रहे राहुल जौहरी को सीईओ बनाया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब बीसीसीआई ने किसी आउटसाइडर को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी हो.