भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने एक संघर्षपूर्ण मैच में इकटेरिना मकरोवा और इलेना वेसनिना की जोड़ी को हराकर डब्ल्यूटीए इटालियन ओपन में महिला युगल का खिताब जीता लिया है. भारतीय-स्विस जोड़ी का क्ले कोर्ट पर यह पहला खिताब है और इसके साथ ही उन्होंने 22 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है.

जोड़ीदार के रूप में इन्होंने इस सत्र का पांचवां खिताब जीता. उन्होंने इससे पहले सिडनी, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलियन ओपन व सेंट पीटर्सबर्ग में खिताब जीते थे.

सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मकारोवा और वेसनिना की सातवीं वरीय रूसी जोड़ी को डेढ़ घंटे तक चले मैच में 6-1, 6-7, 10-3 से हराया और इस तरह से फरवरी के बाद अपना पहला खिताब जीता. विंबलडन, यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली सानिया और हिंगिस की निगाह अब फ्रेंच ओपन जीतकर लगातार चारों ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम करने पर लगी है.

सानिया का यह 37वां युगल खिताब है जबकि हिंगिस ने अपना 55वां खिताब हासिल किया. टीम के रूप में इन दोनों का यह इस सत्र में पांचवां खिताब है.

क्ले कोर्ट सत्र शुरू होने के बाद सानिया और हिंगिस लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन पोर्श टेनिस ग्रां प्री और मैड्रिड ओपन दोनों के फाइनल में कैरोलाइन गर्सिया और क्रिस्टीना मलडेनोविच से हार झेलनी पड़ी थी. फ्रेंच ओपन से पहले हालांकि इस जीत से उनका रोलां गैरां के लिए मनोबल बढ़ेगा.

सानिया और हिंगिस ने पहले सेट में पूरा दबदबा बनाए रखा. उन्होंने 2013 की फ्रेंच ओपन चैंपियन टीम की दो बार सर्विस तोड़ी. इस बीच रूसी जोड़ी एक बार भी ब्रेक प्वाइंट लेने की स्थिति में नहीं पहुंची. दूसरा सेट हालांकि काफी कड़ा रहा. सानिया और हिंगिस ने हालांकि तीसरे गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर 2-1 से बढ़त बना ली लेकिन अगले गेम में वे अपनी सर्विस नहीं बचा पायी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...