भारत और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने एक और पारी को 92 रन से जीत लिया है. यह मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर चल रहा था. मैच के दौरान टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. मैदान पर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ने घुटने टेक दिए.

बता दें कि पहली पारी में 323 रन से पीछे चल रही वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 231 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई और एक पारी और 92 रन से मैच हार गई.

गौरतलब है कि इससे पहले कप्तान कोहली ने जहां 200 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली तो वहीं अश्विन ने दूसरी पारी में अपना शानदार प्रदर्शन किया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन विदेशी जमीन पर अश्विन के कॅरियर की बेस्ट गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली शानदार जीत में आर. अश्विन ने गजब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. इस मैच में पहले उन्होंने बल्ले का कमाल दिखाया और फिर गेंद से ऐसा धमाल मचाया कि इंडीज टीम धराशाई हो गई. अपने प्रदर्शन से उन्होंने दिखा दिया कि आखिर क्यों वो दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर हैं.

पहले टेस्ट में इंडीज के खिलाफ अश्विन का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 113 रन की शतकीय पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में पहली पारी में वो कोई विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए मगर दूसरी पारी में उन्होंने कमाल की वापसी की और इंडीज के 7 बल्लेबाजों को आउट किया. दूसरी पारी में उन्होंने 25 ओवर में 83 रन देकर 7 विकेट लिए. उन्होंने 8 मेडन ओवर भी फेंके.

टेस्ट में एशिया के बाहर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

गेंदबाजी के मामले में आर. अश्विन का एशिया के बाहर ये सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले वर्ष 2015 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में सिडनी में 105 रन देकर चार विकेट लिए थे. अपने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने इंडीज के खिलाफ 83 रन देकर 7 विकेट लिए.

दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट की दूसरी पारी में 83 रन देकर 7 विकेट लिए. यह उनका टेस्ट करियर में दूसरा बेहतर प्रदर्शन है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नवंबर 2015 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहा था, जब उन्होंने 66 रन देकर 7 विकेट लिए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...