आईपीएल 10 का सफर खत्म हो चुका है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 10 का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया. वह तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई. उन्होंने हैदराबाद में खेले गए फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को फाइनल में एक रन से हराया.
आईपीएल का तीसरा खिताब
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 10 का खिताब अपने नाम किया. यह उसका तीसरा आईपीएल खिताब था. इससे पहले मुंबई ने 2013 और 2015 में खिताब अपने नाम किया था. 10 सीजन में से 3 खिताब अपने नाम कर मुंबई की टीम सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम बन गई है.
हिट हुए कैप्टन रोहित
मुंबई इंडियंस ने अपने तीनों खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाले कप्तान भी बन गये हैं. आपको बता दें कि मुंबई की टीम ने रिकी पोंटिंग को कप्तानी से हटाकर रोहित को कप्तान बनाया था.
फाइनल मुकाबले में ये कुछ कारण रहे, जिसके कारण मुंबई को जीत हासिल हुई.
स्टीव स्मिथ का आउट होना बना टर्निंग प्वाइंट
आखिरी ओवर में पुणे को 11 रन की दरकार थी. उसी दौरान पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ आउट हो गए. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने शॉट मारा, जो सीधा फील्डर रायूडू के हाथ में चला गया.
जॉनसन का आखिरी ओवर फेंकना
स्टीव ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं. वहीं, आखिरी ओवर फेंक रहे जॉनसन भी ऑस्ट्रेलियाई के लीड बॉलर रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा ने चालाकी दिखाते हुए स्टीव के मुकाबले जॉनसन को खड़ा किया. आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी, मैच के पेस को देखते हुए समझा जा रहा था कि पुणे आसानी से ये रन बना लेगी. लेकिन जॉनसन स्टीव की खामियों को जरूर जानते रहेंगे और इसका फायदा उन्हें तीसरी गेंद में ही मिल गया. इससे पहले जॉनसन ने दूसरी गेंद पर मनोज तिवारी को कैच आउट करा कर पुणे को मुश्किल में डाल दिया था.
आखिरी ओवर का रोमांच
19वें ओवर की कमान जॉनसन को मिली. पहली ही बॉल पर मनोज तिवारी ने चौका मार दिया. दूसरी गेंद पर मनोज तिवारी आउट हो गए. जॉनसन के ऑफकटर को उन्होंने ओवर एक्स्ट्रा कवर पर मारने की कोशिश की, हाथ में उनका बल्ला टर्न हो गया और पोलार्ड ने एक शानदार कैच पकड़ लिया. तिवारी 7 रन पर आउट हुए.
तीसरी गेंद पर स्मिथ ने शॉट खेला लेकिन कैच आउट हो गए. चौथी गेंद पर पुणे को एक रन मिला. पांचवीं गेंद पर डेल क्रिश्चियन ने 2 रन मारा. अंतिम बॉल पर पुणे को जीतने के लिए चार रन चाहिए थे. आखिरी गेंद पर क्रिश्चियन ने शॉट खेला 2 रन भी लिए लेकिन तीसरा रन लेते हुए आउट हो गए.
मनोज तिवारी का आउट होना
मनोज तिवारी का आउट होने भी पुणे को हार की ओर ले गया. आखिरी ओवर की दूसरी बॉल पर मनोज तिवारी ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर शॉट खेलना चाहा था पर किरोन पोलार्ड ने शानदार कर पकड़ लिया.
तीसरा रन लेने में चूक
मैच के आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे. पर पुणे के प्लेयर्स दो रन ही जोड़ पाए. क्रिस्चियन रन आउट हो गए.
पुणे और मुंबई के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में ये दो खिलाड़ी सबसे खास हैं. ये फाइनल मुकाबला इस खिलाड़ी का सातवां फाइनल था. आईपीएल के इतिहास में किसी खिलाड़ी ने ये उपलब्धि हासिल नहीं की है. इसके अलावा ये खिलाड़ी आईपीएल फाइनल खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी है. आइए जानते हैं कौन हैं ये दोनों. इसके अलावा आपको बताते हैं आईपीएल से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें.
सातवां आईपीएल फाइनल
पुणे के विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपना सातवां आईपीएल फाइनल मैच खेला. आईपीएल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने इतने फाइनल मैच नहीं खेले हैं. इसमें से वो दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं. अपने पिछले छह फाइनल मुकाबलों में उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से कुल 168 रन बनाए हैं.
चौथी बार खेला फाइनल
मुंबई इंडियंस चौथी बार आईपीएल फाइनल खेल रही थी. मुंबई इससे पहले वर्ष 2010, 2013 और 2015 में फाइनल मैच खेल चुकी है. ये सारे मैच मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ खेले थे और 2013 और 2015 में खिताब भी जीता था.
आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
किरोन पोलार्ड इस आइनल मैच से पहले तीन आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 205 का रहा है. वर्ष 2010 के फाइनल में उन्होंने 10 गेंदों पर 27 रन, 2013 फाइनल में 32 गेंदों पर नाबाद 60 रन और 2015 में 18 गेंदों पर 36 रन बनाए थे. वो वर्ष 2013 के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. मुंबई की तरफ से पोलार्ड ने आईपीएल फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन और छक्के लगाए हैं साथ ही उनका स्ट्राइक रेट सबसे उपर रहा है.
फाइनल मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
टी20 लीग 2017 के फाइनल मुकाबले में भले ही पुणे मुंबई के हाथों हारकर खिताब हासिल करने से चूक गया, लेकिन उनके युवा ऑफ स्पिनर गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित होकर 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया. वह लीग का फाइनल मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
उन्होंने रवींद्र जडेजा का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. सुंदर 17 वर्ष 288 दिन की आयु में आईपीएल फाइनल खेलने मैदान में उतरे. इससे पहले यह कीर्तिमान रवींद्र जडेजा के नाम था, जब वे 19 वर्ष 178 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 2009 आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरे थे.
सुंदर ने फाइनल में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्हें विकेट तो कोई नहीं मिला, लेकिन उन्होंने जबर्दस्त किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 13 रन दिए.
आईपीएल 10 अवॉर्ड्स
विनर – मुंबई इंडियंस
रनरअप – राइजिंग पुणे सुपरजायंट
मैन ऑफ द मैच (फाइनल) – क्रुणाल पांड्या
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) – डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
पर्पल कैप (सबसे जायादा विकेट) – भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)
मैक्सिमम सीजन अवॉर्ड (सबसे ज्यादा छक्का) – ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
सुपरफास्ट फिफ्टी अवॉर्ड – सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स)
ग्लैम शॉट ऑफ सीजन – युवराज सिंह (सनराइजर्स हैदराबाद)
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ सीजन – गौतम गंभीर (कोलकाता नाइट राइडर्स)
फेयर प्लेयर अवॉर्ड – गुजरात लायंस
इर्मजिंग प्लेयर अवॉर्ड – बेसिल थंपी (गुजरात लायंस)
मैस्ट वैल्यूएबल प्लेयर – बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजायंट)
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड – पंजाब क्रिकेट एसोशिएशन, मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन, क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ बंगाल
परफेस्ट कैच ऑफ द सीजन – सुरेश रैना
जानें कब किस टीम ने जीता आईपीएल का खिताब
2008 राजस्थान रॉयल्स
2009 डेक्कन चार्जर्स
2010 चेन्नई सुपर किंग्स
2011 चेन्नई सुपर किंग्स
2012 कोलकता नाइट राइडर्स
2013 मुंबई इंडियंस
2014 कोलकता नाइट राइडर्स
2015 मुंबई इंडियंस
2016 सनराइजर्स हैदराबाद
2017 मुंबई इंडियंस