क्रिकेट फैंस अब एक नहीं बल्कि दो-दो आईपीएल टूर्नामेंट देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। अब तक महज हर साल भारतीय धरती पर ही आईपीएल करवाया जाता था, लेकिन जल्द ही आप विदेशी धरती पर भी आईपीएल मैच होते देख सकेंगे.

सूत्रों की मानें तो आईपीएल की 8 बड़ी टीमें सितंबर महीने में एक बार फिर आमने सामने होगी. बीसीसीआई इसे मिनी आईपीएल के रूप में पेश कर सकती है. हालांकि ये मुकाबला भारत में नहीं बल्कि किसी दूसरे देश में खेला जाएगा.

ऐसे में अमेरिका बीसीसीआई की पहली पसंद बन सकता है. सितंबर के समय में किसी टेस्ट खेलने वाले देश का कोई कार्यक्रम नहीं है और उस समय छोटी विंडो उपलब्ध है।

इस पूरे सीरीज को लेकर सभी तरह की ब्लू प्रिंट लगभग तैयार है और यह बीसीसीआई की बैठक में मूर्त रुप लेगी. पिछले साल भी मिनी आईपीएल की योजना थी, लेकिन आपसी विवाद और कानूनी पचड़ों के चलते बीसीसीआई इसे आयोजित नहीं करवा पाया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...