इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है. और इसके साथ ही आईपीएल का रोमांच अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. लीग मैच खत्म हो गए हैं और प्लेऑफ की तस्वीर, तारीख और टीम साफ हो गई है. 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा. इसके अलावा टॉप चार टीमों को क्वालिफायर और एलिमिनेटर से गुजरना होगा.

इन टॉप 4 टीमों में मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल है. 14 मैचों में से 10 मैच में जीत हासिल करते हुए 20 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस पहले पायदान पर है. तो 14 मैचों में 9 जीत और 18 अंकों के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट दूसरे स्थान पर है. वहीं 17 अंको के साथ हैदराबाद तीसरे और 16 अंकों के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे स्थान पर है.

पहला क्वालिफायर 16 मई को मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई और पुणे के बीच होने वाले इस मैच में जीतन वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा.

17 मई को हैदराबाद और कोलकाता बेंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. हारने वाली टीम का इस टूर्नामेंट से पत्ता साफ हो जाएगा और जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम के साथ दूसरे क्वालिफायर में खेलना होगा. दूसरा क्वालिफायर भी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. यह मैच 19 मई को होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर या गौतम गंभीर में से कौन आईपीएल की ट्रॉफी जीतता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...