पहले विकेट की ओपनिंग पार्टनरशिप के मामले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. भारत की ओपनिंग जोड़ी दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने साउथ अफ्रीका में खेली जा रही चतुष्कोणीय सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ 320 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की.
इन दोनों खिलाड़ियों ने ओपनिंग पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में इन दोनों की जोड़ी दुनिया की पहली ऐसी जोड़ी बनी है, जिसने 320 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
साउथ अफ्रीका के पोचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क में आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में दीप्ति और पूनम की यह जोड़ी दुनिया की पहली ऐसी जोड़ी है, जिसने 300 रन के पार साझेदारी की हो.
आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरी दीप्ति शर्मा और पूनम राउत की जोड़ी इस मैच में 45.3 ओवर तक क्रीज पर डटी रही. इन दोनों बल्लेबाजों ने आयरलैंड की टीम को 300 रनों के पार जाने तक भी सफलता हाथ नहीं लगने दी.
320 के स्कोर पर 188 रन की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा पहले विकेट के रूप में जब आउट हुईं, तब यह जोड़ी महिला क्रिकेट इतिहास रच चुकी थी. वहीं पूनम राउत ने 109 रनों की पारी खेली.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे में सर्वाधिक स्कोर
इस मैच में भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 358 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. भारतीय महिला टीम का यह वनडे में सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले 2004 में भारतीय महिला टीम ने वेस्ट इंडीज महिला टीम के खिलाफ 298 रन बनाए थे.
188 रनों की आकर्षक पारी
188 रन की आकर्षक पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा ने 160 बॉलों का सामना किया, जिसमें 27 चौके और 2 छक्के शामिल था. इस पारी के बाद अब दीप्ति भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं और दुनिया में किसी महिला क्रिकेटर द्वारा बनाया गया यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क शीर्ष पर हैं, जिन्होंने डेनमार्क के खिलाफ 1997 में नॉटआउट 229 रन की पारी खेली थी.
इससे पहले भारत की ओर से किसी महिला क्रिकेटर द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर 138 था, जो जया शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में कराची में बनाया था.
क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी
ओपनिंग पार्टनरशिप के मामले में यह साझेदारी महिला और पुरुष दोनों ही मामलों में सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है. इससे पहले महिला या पुरुष दोनों तरह की वनडे क्रिकेट में ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड 300 रन का नहीं था.
दीप्ति शर्मा और पूनम राउत से पहले ओपनिंग साझेदारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पुरुष क्रिकेट में श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज उपुल थारंगा और सनथ जयसूर्या के नाम था. इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में लीड्स में 286 रन की पार्टनरशिप की थी.
पुरुष क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड का नाम है. इन दोनों बल्लेबाजों ने इसी साल 26 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में 284 रन मिलकर जोड़े थे.
सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के मामले में भारतीय टीम 5वें स्थान पर आती है. 2001 में भारत के सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने केन्या के खिलाफ पार्ल में 258 रन जोड़े थे. 2001 से लेकर 2006 तक यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी, जिसे 2006 में श्रीलंका के थारंगा और जयसूर्या ने मिलकर तोड़ा था.
वहीं महिलाओं में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की बात की जाए, तो इंग्लैंड की सारा टेलर और एटकिंस के नाम यह रिकॉर्ड था. इन दोनों ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में पहले विकेट के लिए 268 रन जोड़े थे.
सहवाग ने दी बधाई
इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारी से विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी काफी प्रभावित हुए हैं. सहवाग ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'दीप्ति शर्मा और पूनम राउत को रिकॉर्ड 320 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए बधाई. लड़कियों ने वाकई अच्छा खेला. वाह!'