कैनबरा में जन्मे भारतीय मूल के युवा ऑफ स्पिनर अर्जुन नायर को साउथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी शैफील्ड शील्ड मैच के लिए न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. 17 वर्षीय नायर ‘दूसरा’ फेंकने में माहिर है. उनका एक्शन वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन की तरह है.
न्यू साउथ वेल्स के कोच ट्रेंट जॉनस्टन ने सत्र से पहले मीडिया से कहा था- ‘अर्जुन नायर काफी प्रतिभाशाली है और उस पर हमारी नजर है. मैंने उसे क्वींसलैंड की स्कूली टीम के खिलाफ खेलते हुए देखा था और एनएसडब्ल्यू के टेलेंट मैनेजर डेविड फ्रीमैन से कहा था कि यह खिलाड़ी एनएसडब्ल्यू की अंडर-19 टीम में खेलेगा. यदि यह कुछ वर्षों बाद राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करेगा तो मुझे हैरत नहीं होगी.
सिडनी थंडर्स के नायर ने 15 वर्ष की उम्र में हाकेसबरी के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उसने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में भी उम्दा प्रदर्शन किया. पिछले एक वर्ष से गेंद और बल्ले के साथ उनका प्रदर्शन जोरदार रहा है. नायर ने फ्यूचर्स लीग मैच में एसीटी के खिलाफ 39.5 ओवर्स में 75 रन देकर 9 विकेट लिए थे. उसने ग्रेड मैच में 31 रनों पर 4 विकेट झटके.
नाथन लियोन इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ न्यूजीलैंड में है और स्टीफन ओ'कैफी की उंगली में चोट है. इसके चलते भारतीय मूल के अर्जुन को विल सोमरविले के स्टैंड बाय के रूप में शामिल किया गया है. विल का भी चोट के कारण खेलना संदिग्ध है.